Archive | लेह (लद्दाख)

एचडीएफसी बैंक ने लेह में शाखा कार्यालय खोला

Posted on 10 August 2011 by admin

-किसी भी महत्वपूर्ण बैंक द्वारा किया गया पहला प्रयास ।  बैंकिंग को एक नई ऊंचाई प्रदान की ।  इस वर्ष के अंत तक जम्मू एवं काश्मीर में 50 से अधिक शाखायें खोलने की योजना-

लेह (लद्दाख),  अगस्त 2011: बैंकिंग सुविधाओं से वंचित उपभोक्ताओं को बैंकिंग सुविधायें उपलब्ध कराने के सतत् प्रयास के अंतर्गत देश में निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने आज लेह में अपना पहला शाखा कार्यालय खोला है। वस्तुस्थिति यह है कि निजी क्षेत्र के किसी भी अग्रणी बैंक द्वारा दूरस्थ हिमालयन जिले में शाखा कार्यालय की स्थापना की गई है, जो कि न सिर्फ बैंक के लिये बल्कि भारतीय बैंकिंग उद्योग के लिये एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। एचडीएफसी बैंक के इस शाखा कार्यालय से यहां रहने वाले लोगों को बैंकिंग का नया अनुभव प्राप्त होगा, जो अब तक अत्याधुनिक बैंकिंग सेवाओं तथा साख सुविधाओं से वंचित थे। इस शाखा कार्यालय का उद्घाटन जम्मू एवं कश्मीर सरकार के वित्त मंत्री श्री अब्दुल रहीम राठेर ने किया।

समुद्र तल से 10,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह शाखा कार्यालय विश्व में सबसे ऊंचे स्थान पर स्थित है।

लेह, भारत का दूसरा सबसे बड़ा जिला है और इसका क्षेत्रफल 45,110 वर्ग किमी है। यहां के निवासी कृषि और पर्यटन पर आश्रित रहते हैं। हिमालय के दुर्गम भू-भाग में स्थित लेह में सरकार का सदैव ही कृषि के विकास एवं उद्यमिता को प्रोत्साहन पर फोकस रहा है। लद्दाख विजन डाक्यूमेंट फाॅर 2025 के अनुसार स्थानीय निवासियों में उद्यमिता को बढ़ावा देने की विशेष आवश्यकता है। लेह में अपनी उपस्थिति के साथ एचडीएफसी बैंक स्थानीय जनता की आवश्यकताओं हेतु ऋण एवं अन्य उच्च स्तरीय वित्तीय उपकरणों को उपलब्ध करा कर वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में एक मुख्य भूमिका निभाने की आशा कर रहा है।

बैंक, बैंकिंग सुविधाओं से वंचित लोगों तक पहुंचने के लिये सदैव प्रयत्नशील रहता है और अपने इस अभियान के तहत वह ‘ग्रामीण लोन मेलों‘ का भी आयोजन करता रहता है। इन लोन मेलों के माध्यम से बैंक 600 मिलियन वैसे भारतीयों तक पहुंचता है, जिनमें से अधिकांश लोग भारत के गांवों में रहते हैं।

एचडीएफसी बैंक के कंट्री प्रमुख, ब्रांच बैंकिंग श्री नवीन पुरी ने मुंबई में कहा कि, ‘‘इस देश के अग्रणी बैंक होने के नाते, हम दूर-दराज के क्षेत्रों में भी, जहां इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है, अत्याधुनिक ब्रांच बैंकिंग सेवायें उपलब्ध कराने के लिये प्रतिबद्ध हैं, जिससे कि वहां के लोगों की जीवन शैली में बदलाव आ सके। लेह में शाखा कार्यालय की स्थापना करना इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है।

इस अवसर पर टिप्पणी करते हुये एचडीएफसी बैंक के सीनियर एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट, रवि नारायणन, ब्रांच बैंकिंग प्रमुख ने कहा कि, ‘‘लेह में शाखा कार्यालय की स्थापना कर हमने अत्याधुनिक बैंकिंग को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। अत्याधुनिक तकनीकी, स्थानीय नागरिकों की आवश्यकताओं के अनुसार वित्तीय उत्पाद तथा वैयक्तिक स्तर पर ध्यानाकर्षण, हमें पूरा विश्वास है कि हम इस खूबसूरत क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर सेवायें उपलब्ध करा पाने में सक्षम होंगे। इस वर्ष के अंत तक जम्मू एवं काश्मीर में 50 से अधिक शाखायें खोलने की हमारी योजना है।‘‘

एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के विषय मेंः
वर्ष 1995 में हाउसिंग डेव्हलपमेंट फाइनेंस काॅर्पोरेशन (एचडीएफसी), भारत की अग्रणी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी द्वारा प्रवर्तित एचडीएफसी बैंक देश के अग्रणी बैंकों में से एक है। यह व्यापक पैमाने पर अपने विŸाीय उत्पादों की श्रृंखला अपने 21 मिलियन से अधिक ग्राहकों को अपने मल्टीपल डिस्ट्रीब्यूशन चैनल द्वारा देश भर में अपनी सेवाएं मुहैया कराता हैं। बैंक की शाखाएं देश भर में फैली हुई हैं। इसके अलावा बैंक एटीएम, फोन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिये, भी ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है। बहुत कम समय में ही यह बैंक अपने व्यावसायिक क्रियाकलापों के तीनों ही क्षेत्रों-रिटेल बैंकिंग, होलसेल बैंकिंग और ट्रेजरी परिचालन के क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत बना चुका है।
बैंक की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वह तकनीकी का उपयोग करता है और इसके माध्यम से वह अपने ग्राहकों को विश्व स्तर की सेवाएं प्रदान करता है। पिछले 16 वर्षों में बैंक अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में पूरी तरह सफल रहा है और बैंक की लाभप्रदता और संपŸिा की गुणवŸाा में भी काफी वृद्धि हुई है।
30 जून 2011 को भारत के 1111 शहरों में फैले बैंक के नेटवर्क में 2,111 शाखाएं और 5,998 एटीएम्स थे।
30 जून 2011 को समाप्त तिमाही में बैंक को 70.98 बिलियन रूपये (7098.0 करोड़ रूपये) की आय हुई, जबकि 30 जून 2010 को समाप्त तिमाही में बैंक को 54.11 बिलियन रूपये (5411.0 करोड़ रूपये) की आय हुई थी। आलोच्य तिमाही में बैंक को 39.68 बिलियन रूपये (3968.0 करोड़ रूपये) का शुद्ध राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में इस मद में 33.92 बिलियन रूपये (3392.0 करोड़ रूपये)की आय हुई थी। 30 जून 2011 को समाप्त तिमाही में बैंक को 10.85 बिलियन रूपये (1085.0 करोड़ रूपये) का शुद्ध लाभ हुआ, जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 33.7 प्रतिशत अधिक है।
30 जून 2011 को बैलेंस शीट का आकार 22.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2859.42 बिलियन रूपये (285,942 करोड़ रूपये) के स्तर पर पहुंच गया। इसी प्रकार 30 जून 2010 की तुलना में बैंक की जमा राशियां 2111.51 बिलियन रूपये (211,151 करोड़ रूपये) के स्तर पर पहुंच गयी।
31 मार्च 2011 को समाप्त वर्ष में बैंक को 242.63 बिलियन रूपये (24263.4 करोड़ रूपये) की आय हुई थी।
भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के अग्रणी पब्लिकेशन, बैंक के क्रियाकलापों एवं इसकी गुणवŸाा की सराहना करते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)


Advertise Here
Advertise Here

INFORMATION

  • Log in
  • Entries RSS
  • Comments RSS
-->





 Type in