Archive | Mumbai

Sahara announces ‘India Center’ at U.K

Posted on 19 February 2013 by admin

picSahara announces ‘India Center’ at U.K. and ‘Sahara Think Tank’ for Business opportunities at UK during the closed door meeting with Mr. David Cameron, Prime Minister of U.K.

The final highlights of the initiatives which were suggested by Saharasri in June 2012 during his one-on-one meeting with Mr. David Cameron at London, were presented by Sahara India Pariwar

‘Saharasri’ Subrata Roy Sahara, Managing Worker & Chairman, Sahara India Pariwar, presented the final highlights of 2 initiatives, ‘Sahara Think Tank’ and ‘India Center’, to the Prime Minister of U.K., Mr. David Cameron, in a close-door round table conference in Mumbai. The close-door round table conference was attended by heads of 9 major corporate houses of India. The initiatives were earlier discussed on 24th June, 2012 in one-on-one meeting of ‘Saharasri’ and Mr. David Cameron at 10 Downing Street, London and were appreciated by the Prime Minister and had promised support to the initiatives.

The ‘Sahara Think Tank’ initiative is planed to provide a platform through a well structured team of young professionals from U.K., to tap the unique business opportunities. The initiative will be executed under the guardianship of Lord Patel of Bradford, OBE and other eminent people from British society. The meeting in Mumbai was the first edition of ‘Sahara Think Tank’ initiatives.

Sahara India Pariwar has also announced the setting-up of an iconic ‘India Center’ in a joint venture partnership with the University of East London. The ‘India Center’ planned on a 4 acre will be a unique facility housing student facilities with world class teachings and learning experience, to come-up at the University of East London Dockland Campus. Mr. David Cameron appreciated the fact that this would be the only kind of its endeavour in the world between a corporate and a university. The university has already acquired the require 4 acre land for the Centre.

About Sahara India Pariwar
Sahara India Pariwar is a major business conglomerate in India with operations in multiple sectors, including financial services, life insurance, mutual funds, housing finance,  infrastructure & housing, print and television news media, entertainment channels, cinema production, consumer merchandise retail, healthcare, hospitality, manufacturing, sports, and information technology.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

एडेलगिव फाउंडेशन और राॅकफेलर फाउंडेशन ’रिसोर्स एलायंस‘ के सहयोग से प्रस्तुत करते हैं ‘‘इंडिया एनजीओ अवार्ड्स 2012-13’’

Posted on 30 January 2013 by admin

आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2013 है

मुंबई, 30 जनवरी 2013ः एडेलगिव फाउंडेशन, एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज का लोकोपकारी अंग, ने ’’इंडिया एनजीओ अवार्ड्स 2012-13‘‘ के आयोजन के लिये राॅकफेलर फाउंडेशन एवं रिसोर्स एलायंस के साथ पार्टनरशिप की है। इसका उद्देश्य वित्तीय एवं सांगठनिक स्थायित्व के प्रोत्साहन, संसाधन गतिशीलता पद्यतियों के सशक्तीकरण तथा अन्य गैर लाभकारी संगठनों को प्रेरित कर देश के गैर-लाभकारी क्षेत्र का विकास करना है।

अपने 7 वें वर्ष में प्रवेश कर चुका इंडिया एनजीओ अवाडर््स सामाजिक क्षेत्र का अत्यंत आकर्षक पुरस्कार है तथा उन गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओज) को सम्मानित करता है, जिन्होंने बेहतर मानदंडों व पद्धतियों को अपनाया है तथा जो अपने परिचालनो में विश्वसनीयता एवं पारदर्शिता का प्रदर्शन करते हैं।

यह पुरस्कार एनजीओज द्वारा विभिन्न सरोकारों के क्षेत्र में संचालित असाधारण कार्य को सम्मानित एवं प्रोत्साहित करता है तथा यह सुनिश्चित करता है कि न सिर्फ विकासशील अर्थव्यवस्था का लाभ अत्यधिक निर्धनो तक पहुंचना चाहिये, बल्कि इससे देश के लिये निर्धारित विकासवादी लक्ष्यों की पूर्ति भी संभव होनी चाहिये।

सुश्री विद्या शाह, निदेशिका एवं प्रमुख, एडेलगिव फाउंडेशन ने कहा कि, ’’पिछले कुछ वर्षों के दौरान एडेलगिव ’एडेलगिव सोशल इनोवेशन आॅनर्स‘ के माध्यम से एनजीओज को सम्मानित एवं पुरस्कृत करता आ रहा है। हम राॅकफेलर फाउंडेशन एवं दी रिसोर्स एलायंस के साथ साझेदारी कर वास्तव में काफी गर्व का अनुभव कर रहे हैं, क्योंकि हमें विश्वास है कि यह सामाजिक क्षेत्र में खोजपरकता के प्रोत्साहन एवं सम्मान के कार्य के लिये एक व्यापक मंच प्रदान करेगा।‘‘

श्री अश्विन दयाल, प्रबंध निदेशक (एशिया) ने इंडिया एनजीओ अवाडर््स के साथ इन नयी पार्टनरशिप्स का स्वागत करते हुये कहा कि, ’’ऐसे समय में जब भारत में एनजीओज काफी अधिक आर्थिक दबाव को झेल रहे हैं, तब राॅकफेलर फाउंडेशन इस समूचे क्षेत्र में जारी खोजपरक कार्यों को प्रदर्शित करने में सहायता करने के लिये इस अग्रणी पहल को समर्थन प्रदान करने के लिये नये साझीदारों को विशेष रुप से प्रोत्साहित कर रहा है।‘‘

वर्ष 2012-13 के लिये इंडिया एनजीओ अवार्ड्स इस अनूठी स्पद्र्धा में भाग लेने के लिये समूचे भारत के सामाजिक क्षेत्र के संगठनो द्वारा आवेदन को आमंत्रित कर रहा है। भारत के वे सभी संगठन, जो ट्रस्ट्स, सोसाइटीज एवं सेक्शन 25 कंपनीज में पंजीकृत हैं तथा सामाजिक एवं पर्यावरणीय सुरक्षा की दिशा में कम से कम तीन वर्षों से कार्य कर रहे हैं, इसमें प्रवेश के हकदार हैं। ऐसे संगठन जो राजनीतिक अथवा धार्मिक सिद्धान्तों का प्रतिपादन करते हैं वे इसमें भाग नहीं ले सकते हैं।

नीलम मखीजानी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, दी रिसोर्स एलायंस ने कहा कि, ’’इनके अवाडर््स ने पिछले कुछ वर्षों के दौरान एनजीओज की बढ़ती हुयी प्रतिभागिता का दर्शन किया है और आवेदन की प्रक्रिया में काफी व्यापक रुप से इजाफा हुआ है। इससे उन्हें महत्वपूर्ण इन-हाउस प्रबंधन तथा गवर्नेन्स सिस्टम्स को प्रदर्शित करने में सहायता प्राप्त हुयी है तथा प्रायोगिक स्तर पर प्रभाव के प्रदर्शन में भी सहायता मिली है। यह अनूठी पहल गैर लाभकारी क्षेत्र के लिये है तथा इसके लिये ही संचालित की जा रही है।‘‘

तीनो श्रेणियों में कुल पुरस्कार राशि प्रत्येक के लिये 4 लाख रुपये है, जो कि एक ट्राफी के साथ वर्ष 2011-12 के लिये उनके वार्षिक बजट (लघु वार्षिक बजट 1 करोड़ रुपये के नीचे, मध्यम-आर्थिक बजट 1 से 5 रुपये करोड़ के बीच तथा विशाल वार्षिक बजट 5 करोड़ रुपये से ऊपर) पर आधारित है। दो एनजीओज ’’राइजिंग स्टार‘‘ श्रेणी के अन्तर्गत एक ट्राॅफी से सम्मानित किये जायेंगे। सभी फाइनलिस्ट्स एक केसबुक और एक फिल्म में प्र्रदर्शित किये जायेंगे।

आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2013 है, इसके बाद प्रविष्टियों की शाॅर्ट-लिस्टिंग की जायेगी। संगठनों को अग्रवर्णित मानदण्डों पर मूल्यांकित किया जायेगाः

ऽ    स्थानीय समुदायों सहित प्रोग्राम एवं प्रोजेक्ट वर्क के समर्थन में संसाधनो के गतिशीलन की        स्थायित्वपूर्णता तथा प्रभावशीलता
ऽ    वित्तीय व मानव संसाधन, बेहतर शासकीय पद्धतियों, पारदर्शिता व विश्वसनीयता तथा प्रभावी संचार के सक्षम प्रबंधन का प्रदर्शन
ऽ    उनके लक्षित समुदायों को स्थायी लाभों को उपलब्ध कराने के कार्य का प्रभाव
ऽ    प्रोग्राम एवं प्रोजेक्ट गतिविधियों में खोजपरकता, उनका क्रियान्वयन एवं स्थायित्व को सुनिश्चित करने के उपाय
ऽ    नियोजन में लिंग संवेदनशीलता, कार्यक्रम/पहलों का क्रियान्वयन व प्रभाव

उपरोक्त योग्यता की पूर्ति करने वाले आवेदकों को आकलन करने वाली एक टीम द्वारा साइट विजिट के लिये शाॅर्टलिस्ट किया जायेगा। इस साइट विजिट्स के द्वारा 12 संगठनो को फाइनलिस्ट्स के रुप में चयनित किया जायेगा। बाद में फाइनलिस्ट्स को अपने मामलों को एक प्रतिष्ठित ज्यूरी के सामने प्रस्तुत करने का एक अवसर प्रदान किया जायेगा, जो तीन राष्ट्रीय एवं दो राइजिंग स्टार विजेताओं का चयन करेगी।

एडेलगिव फाउंडेशन के विषय में:

एडलगिव फाउंडेशन एडलवाइस का लोकोपकारवादी संगठन है, जो कि भारत की एक प्रख्यात वित्तीय सेवा कंपनी है। एडेलगिव शिक्षा, आजीविका एवं महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में ध्यान केंद्रित करने वाले सामाजिक उद्यमों एवं संगठनो को सशक्तीकृत करने के लिये लाभकारी जगत से संसाधनो एवं क्षमताओं का समर्थन प्राप्त करने का कार्य करता है। यह फाउंडेशन वर्तमान समय में भारत के 7 राज्यों में 20 से अधिक गैर-लाभकारी संगठनों को समर्थन प्रदान कर रहा है तथा इन सहायतार्थ संगठनो को 3.5 मिलियन अमेरिकी डाॅलर्स की सहायता प्रदान करने के लिये प्रतिबद्ध है। अनुदान की व्यवस्था के अतिरिक्त एडेलगिव रणनीति व नेतृत्व, वित्तीय नियोजन, मानव संसाधन एवं तकनीकी समर्थन जैसे क्षेत्रों में क्षमता निर्माण समर्थन भी प्रदान करता है। www.edelgive.org

राॅकफेलर फाउंडेशन के विषय में:
राॅकफेलर फाउंडेशन की स्थापना वर्ष 1913 में की गयी थी तथा यह मानवीय पीड़ा के अन्तर्निहित सरोकारों के लिये अपने संसाधनो को चिन्हित कर व्यापक रुप से उपयोग करता है। यह फाउंडेशन वैश्विक लोकोपकार के क्षेत्र में अग्रदूत है तथा विश्व के अत्यंत संवादपरक चुनौतियों के लिये फंड संबंधी समाधानो को उपलब्ध कराने में संलग्न है। यह फाउंडेशन संयुक्त राज्य एवं समूचे विश्व दोनो ही स्थानो में अपना परिचालन करता है। राॅकफेलर फाउंडेशन संबद्ध पहलों के पोर्टफोलियो को भी फंड उपलब्ध कराता है। एकल तथा सामूहिक दोनो ही स्तर पर खोजपरकता के प्रोत्साहन, वैयक्तिक व संस्थागत पंूजी के निर्माण, नवीन क्षेत्रों की तलाश तथा संसाधनो के वितरण में यह फाउंडेशन काफी सक्रिय है तथा इसके जरिये यह अंततः स्थायित्वपूर्ण प्रभाव उत्पन्न करने में सफल रहता है।   www.rockefellerfoundation.org

रिसोर्स एलायंस के विषय में:

रिसोर्स एलायंस एक अन्तर्राष्ट्रीय सहायतार्थ संगठन है, जिसका मुख्यालय लंदन में स्थित है, इसका उद्देश्य फंड की उगाही, संसाधन संबंधी गतिशीलता, लोकोपकार क्षमता व ज्ञान का सृजन तथा लोक समाज के क्षेत्र में उत्कृष्टता के प्रोत्साहन के लिये नेटवर्क को तैयार करना है। संगठनो को अपनी फंड उगाही क्षमता का विकास करने में सहायता करने के लिये हम सेवाओं एवं संसाधनो की एक विशाल श्रृंखला उपलब्ध कराते हैं, जिसमें कांफ्रेंसेज, अन्तर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय कार्यशालायें, फंड रेजिंग व कम्यूनिकेशंस के क्षेत्र में गहन पाठ्यक्रमों का संचालन, तैयार प्रशिक्षण व संरक्षण, अनुसंघान, प्रकाशन व न्यूजलेटर्स व पुरस्कार कार्यक्रम शामिल है। रिसोर्स एलायंस एक अन्तर्राष्ट्रीय सहायतार्थ संगठन है, जो इंग्लैड व वेल्स में पंजीकृत है तथा इसे यूएस में 501सी3 का स्टेटस प्राप्त है। रिसोर्स एलायंस इंडिया को भारत में भारतीय न्यास अधिनियम, 1892 के अंतर्गत वर्ष 2005 में पंजीकृत किया गया था। www.resource-alliance.org

एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेस के विषय में:

एडेलवाइस भारत में एक अग्रणी विविधीकृत वित्तीय सेवा समूह के रुप मे उभरा है। एडेलवाइस परिसंपत्तीय वर्गों एवं उपभोक्ता क्षेत्र में विस्तृत उत्पादों एवं सेवाओं की एक विशाल श्रृंखला की पेशकश करता है। इसका व्यवसाय जीवन बीमा, आवासीय वित्त, परिसंपत्ति प्रबंधन, साख व पूंजी बाजार, निवेश बैंकिंग एवं ब्रोकरेज सेवाओं के क्षेत्र में व्यापक रुप से बंटा हुआ है। इस समूह की अनुसंधान केद्रिंत पहुंच तथा खोजपरकता के सिद्ध इतिहास ने इसे काॅर्पोरेट, संस्थागत एवं व्यक्तिगत ग्राहकों के बीच सशक्त संबंधों की उत्कृष्टता का समावेश करने में सहायता की है। जीवन बीमा, आवासीय वित्त, म्यूचुअल फंड्स तथा रिटेल बैकिंग व्यवसाय के आॅनलाइन एवं आॅफ लाइन फाॅर्मेट्स दोनो ने ही एडेलवाइस को विशाल रिटेल ग्राहक वर्ग की आवश्यकताओं की पूर्ति में सक्षम बनाया है। एडेलवाइस की अखिल भारतीय स्तर पर 144 से अधिक शहरों में उपस्थिति दर्ज है। यहां इसके 297 कार्यालयों के साथ ही साथ 2944 कर्मचारी कार्यरत हैं।
एडेलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेस एनएससी एडेलवाइस, बीएससी, ब्लूमबर्ग: एडेलडाॅट इन, रायटर्स, एडेल डाॅट बो सिंबल्स के अन्तर्गत व्यापार करता है। एडेलवाइस समूह के विषय में विस्तृत जानकारी के लिये कृपया  www.edelweissfin.com पर लाॅग आॅन करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

Bharti Airtel and Axis Bank announce strategic alliance for financial inclusion

Posted on 16 May 2012 by admin

•    Combine strengths of banking and telecom sectors to deliver banking services through the ubiquitous mobile platform
•    Launches ‘airtel money Super Account powered by Axis Bank’, a no-frills savings bank account of Axis Bank on Airtel’s mobile platform, in partnership with Infosys
•    Money transfer with cash-out now available across leading remittance corridors; customers can save money and earn interest too

photo_aixs-nd-airtelBharti Airtel, through its wholly owned subsidiary Airtel mCommerce Services Limited, and Axis Bank today announced a partnership for extending banking and payment services to India’s unbanked millions through the ubiquitous mobile platform. This alliance will leverage the companies’ respective strengths in telecom and banking sectors to empower financially excluded citizens of India with banking products and services towards enhancing their livelihood and quality of life.

With the partnership announced today, no-frills savings account of Axis Bank will be opened for customers on the Airtel Money platform called ‘airtel money Super Account powered by Axis Bank’ offering customers banking transactions including cash deposit, money transfer and withdrawal. These accounts will provide convenient, safe and secure savings avenue to Financial Inclusion customers’ paying them savings account interest and also enabling them to make remittances. To begin with, savings and remittance solutions will be provided in the top four remittance corridors involving Delhi and Mumbai on the sending side and Bihar and East UP on the receiving side. Thereafter these services may be extended to other remittance corridors in the country. Gradually other banking products and services like micro Recurring Deposits, micro Fixed Deposits, small loans and micro-insurance products will also be provided through this platform.

Commenting on the occasion, Sanjay Kapoor, CEO – India & South Asia, Bharti Airtel said, “Following the recent pan India launch of airtel money, we are today excited to collaborate with Axis Bank to further strengthen our mCommerce proposition for customers. According to estimates, nearly 43% of our country’s population does not have bank accounts and continues to rely on cash for majority of transactions as well as payments. The all new ‘airtel money Super Account powered by Axis Bank’ acts as a no-frills bank account that comes with remittance capabilities which empower customers to send money, withdraw cash from the nearby designated airtel money outlets, keep money safe and even enjoy interest on savings through their mobile device. With Axis Bank’s expertise in banking and Airtel’s extensive distribution network that spans over 1.5 million outlets, together, we are confident that this association will play a transformational role in furthering economic empowerment and fast-tracking India’s financial inclusion agenda”.

Speaking at the launch event held in Mumbai, Shikha Sharma, MD & CEO, Axis Bank said, “We are delighted to partner with Airtel for strengthening our financial inclusion initiative. Our alliance with Airtel will help the Bank to reach out to excluded segments of our population, both in rural and urban centres, with reasonably priced banking and financial services.”

Infosys, a global leader in consulting and technology, is the technology innovation partner for the launch of ‘airtel money Super Account powered by Axis Bank’. With Infosys WalletEdge™ and Finacle™ Digital Commerce, this alliance will leverage the company’s proven IP and expertise in mobile commerce towards delivering banking and payment services to India’s unbanked millions.

The ‘airtel money Super Account powered by Axis Bank’ offers the following key features:
•    A no-frills account of Axis Bank on the Airtel Money platform
•    Cash Deposit / Withdrawal from authorised ‘airtel money – Axis Bank’ outlets
•    Remittance of funds to other ‘airtel money Super Accounts’
•    Remittance to other bank accounts through NEFT (to be enabled soon)
•    Savings bank interest on balances

Mobile customers can visit nearest authorised ‘airtel money – Axis Bank outlets’  and open ‘airtel money Super Account powered by Axis Bank’ on their mobile phones by submitting the prescribed application form and KYC documents.

The focused target segment of the ‘airtel money Super Account powered by Axis Bank’ will be remittance corridors and unbanked areas, where there is greater need of easy money transfers and savings, which will be possible with this account and the need for other financial products like deposits, insurance, loans etc. that will get enabled soon. Going forward, the mobile platform can also facilitate other micro-payments. Such collaboration between India’s leading mobile and banking services providers represents a model partnership meant for making the idea of inclusive banking a reality for customers in India.

About Bharti Airtel Limited
Bharti Airtel Limited is a leading integrated telecommunications company with operations in 20 countries across Asia and Africa. Headquartered in New Delhi, India, the company ranks amongst the top 5 mobile service providers globally in terms of subscribers. In India, the company’s product offerings  include 2G, 3G and 4G services, fixed line, high speed broadband through DSL, IPTV, DTH, enterprise  services  including  national  & international  long  distance  services  to  carriers.  In the rest of the geographies, it offers 2G, 3G mobile services. Bharti Airtel had over 253 million customers across its operations at the end of April 2012. To know more please visit, www.airtel.com

About Axis Bank: Axis Bank is the third largest private sector bank in India. Axis Bank offers the entire spectrum of services to customer segments covering Large and Mid-Corporates, SME, Agriculture and Retail Businesses.
With its 1622 branches (including extension counters) and 10,000 ATMs across the country, as on date, the network of Axis Bank spreads across 1050 cities and towns, enabling the Bank to reach out to a large cross-section of customers with an array of products and services. The Bank also has overseas offices in Singapore, Hong Kong, Shanghai, Colombo, Dubai and Abu Dhabi.

The Bank’s website www.axisbank.com offers comprehensive details about its products and services.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

एसबीआई लाइफ ने दर्ज किया रु.५५६ करोड़ का शुद्ध लाभ, ५२ प्रतिषत बढ़ोतरी के साथ

Posted on 14 May 2012 by admin

व्यवसायिक प्रचालनों मे अपनी स्थिरतापूर्ण उत्कृष्ट कार्यक्षमता की झलक दिखाते हुए एसबीआई लाइफ ने ३१ मार्च २०१२ को समाप्त हुए वित्त वर्ष के दौरान रु. ५५६ करोड़ का रिकॉर्ड लाभ दर्ज किया है, जो पिछले वित्त वर्ष २०१०-११ की तुलना में ५२ प्रतिषत अधिक है. विशेष बात यह है कि प्रचालनगत कार्यकुशलता, एसबीआई लाइफ की लाभ क्षमता के लिए मुख्य् प्रेरक पहलू रही है. २००१ में अपने आरंभ से लेकर पहली बार कंपनी ने ५ प्रतिषत  डिविडेंड घोषित करने का प्रस्ताव रखा है.

आईआरडीए की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष २०११-१२ के लिए नए व्यवसाय प्रीमियम (एनबीपी) में निजी जीवन बीमाकर्ताओं के बीच कंपनी नंबर एक पर है. इसके अलावा, एसबीआई लाइफ इस अवधि के दौरान अपनी समकक्ष कंपनियों के बीच इंडिविजुअल एनबीपी और ग्रुप एनबीपी दोनों में अग्रणी बनकर उभरी है. कंपनी ने निजी जीवन बीमाकर्ताओं में वित्त वर्ष २०१०-११ के १९.२ प्रतिषत  की तुलना में वित्त वर्ष २०११-१२ में अपनी बाजार की हिस्सेदारी १९.९ प्रतिषत  दर्ज की है.

कंपनी का नया व्यवसाय प्रीमियम वित्त वर्ष २०१२-१२ के दौरान १३ प्रतिषत घटकर रु.६,५३१ करोड़ रहा जब कि इस तुलना में निजी उद्योग में १७ प्रतिषत  की गिरावट आई है. इस नए दौर के अग्रणी जीवन बीमाकर्ता ने वित्त वर्ष २०११-१२ के दौरान रु.६,६०२ करोड़ का रिन्युअल प्रीमियम एकत्रित किया जो पिछले वित्त वर्ष २०१०-११ से २३ प्रतिषत  अधिक है. १३ महीने के उद्योग के मानक पैमाने के अनुसार सातत्य का स्तर ७२ प्रतिषत  तक बढ़ गया है, जो गत वर्ष की संबंधित अवधि से ३ प्रतिषत  अंकों की वृद्धि दर्शाता है. परिणामतः कंपनी द्वारा एकत्रित ग्रॉस रिटर्न प्रीमियम (जीडब्ल्ूपी) रु.१३,१३३ करोड़ रहा जो पिछले वित्त वर्ष से १ः प्रतिषत  अधिक है. प्रबंधन के अंतर्गत आस्तियाँ (एयूएम) ३१ मार्च २०११ के अनुसार रु. ४०,१६३ करोड़ की तुलना में १६ प्रतिषत  बढ़कर रु.४६,५७६ करोड़ हो गई। इसकी व्यवसाय कायम रखने की बेहतरीन कुशलता के प्रमाण के रूप में एसबीआई लाइफ का समर्पण और औसत एयूएम अनुपात ७.८ प्रतिषत है, जो उद्योग मे सबसे कम है ।

श्री. एम. एन. राव, एमडी एवं सीईओ, एसबीआई लाइफ इंशेरेंस ने कहा ’’हम अपने परिपूर्ण शुद्ध कार्यनिष्पादन का श्रेय एसबीआई ब्रांड की दृढ़ता, अपने वितरण चैनल्स की कार्याक्षमता और उत्पादनशीलता, ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण और सश्रत बहु-वितरण व्यवसाय मॉडल को देते हैं. हम व्यवसाय के बहुविध आयामों में उत्तमता को हासिल करने के लिए अपनी व्यवसाय पद्धतियों को सषक्त बनाना जारी रखेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

HDFC BANK LIMITED -FINANCIAL RESULTS (INDIAN GAAP) FOR THE QUARTER AND NINE MONTHS ENDED DECEMBER 31, 2011

Posted on 19 January 2012 by admin

hdfc-bank-house-mumbaiThe Board of Directors of HDFC Bank Limited approved the Bank’s (Indian GAAP) accounts for the quarter and nine months ended December 31, 2011 at its meeting held in Mumbai on Thursday, January 19, 2012. The accounts have been subject to a “Limited Review” by the Statutory Auditors of the Bank.

FINANCIAL RESULTS:
Profit & Loss Account: Quarter ended December 31, 2011
For the quarter ended December 31, 2011, the Bank’s total income was `8,622.6 crores, an increase of 35.6% over `6,357.8 crores, for the quarter ended December 31, 2010. Net revenues (net interest income plus other income) were `4,536.0 crores for the quarter ended December 31, 2011, as against `3,904.5 crores for the corresponding quarter of the previous year. Interest earned (net of loan origination costs and amortization of premia on investments held in the Held to Maturity (HTM) category) increased by 37.7% from `5,230.0 crores in the quarter ended December 31, 2010 to `7,202.6 crores in the quarter ended December 31, 2011. Net interest income (interest earned less interest expended) for the quarter ended December 31, 2011 grew by 12.2% to `3,116.0 crores, driven by asset growth and a net interest margin (NIM) of 4.1% which remained stable on a sequential basis.

paresh-sukhtankarOther income (non-interest revenue) for the quarter ended December 31, 2011 increased by 25.9% to `1,420.0 crores, primarily contributed by fees and commissions of `1,127.6 crores, up 19.6% over `942.8 crores during the quarter ended December 31, 2010. The other two components of other income were foreign exchange & derivative revenues of `365.6 crores (`216.8 crores for the corresponding quarter ended December 31, 2010) and loss on revaluation / sale of investments of `81.8 crores (loss of `30.7 crores for the corresponding quarter of the previous year).

With the ongoing expansion in the bank’s business and extension of the branch distribution network to 341 new cities, operating expenses, for the quarter ended December 31, 2011 were up 17.8% to `2,158.0 crores. The core cost to income ratio was therefore at 46.7% as against 46.5% for the quarter ended December 31, 2010. With stable asset quality, provision and contingences for the quarter ended December 31, 2011 were `329.2 crores (against `465.9 crores for the corresponding quarter ended December 31, 2010), comprising primarily of loan loss provision of `289.3 crores (against `292.9 crores for the corresponding quarter ended December 31, 2010). After providing `619.1 crores for taxes, the Bank earned a Net Profit of `1,429.7 crores, an increase of 31.4% over the corresponding quarter ended December 31, 2010.

Balance Sheet: As of December 31, 2011
The Bank’s total balance sheet size increased to `335,487 crores as of December 31, 2011. Total deposits were `232,508 crores, up by 21.0% over December 31, 2010, primarily driven by a 15.2% growth in savings deposits to `70,330 crores. Core CASA deposit adjusted for one-off current account balance of approx `4000 crores was at 47.7% of total deposit as at December 31, 2011. Gross advances grew by 21.9% over December 31, 2010 to `195,788 crores, with the retail loans accounting for 51.3% of total loans.

Nine Months ended December 31, 2011
For the nine months ended December 31, 2011, the Bank earned total income of `23,650.0 crores as against `17,539.1 crores in the corresponding period of the previous year. Net revenues (net interest income plus other income) for the nine months ended December 31, 2011 increased by `1,877.1 crores to `12,660.2 crores. Net Profit for the nine months ended December 31, 2011 was `3,714.0 crores, up by 32.1% over the corresponding nine months ended December 31, 2010.

Capital Adequacy:
The Bank’s total Capital Adequacy Ratio (CAR) as at December 31, 2011 (computed as per Basel 2 guidelines) remained strong at 16.3%, against the regulatory minimum of 9%. Tier-I CAR was 11.2% as of December 31, 2011.

Network:
As of December 31, 2011, the Bank’s distribution network was 2,201 branches and 7,110 ATMs in 1,174 cities as against 1,780 branches and 5,121 ATMs in 833 cities as of December 31, 2010.

Asset Quality:
Portfolio quality as of December 31, 2011 remained healthy with gross non-performing assets (NPAs) at 1.0% of gross advances and net non-performing assets at 0.2% of net advances (as against 1.1% gross NPA and 0.2% net NPA ratios as of December 31, 2010). The Bank’s provisioning policies for specific loan loss provisions remained higher than regulatory requirements. The NPA provision coverage ratio (excluding write-offs, technical or otherwise) was at 80.3% as of December 31, 2011. Total restructured assets were 0.4% of the bank’s gross advances as of December 31, 2011. Of these, restructured advances categorized as standard assets were 0.1% of the Bank’s gross advances.
Note:`= Indian Rupees1 crore = 10 millionAll figures and ratios are in accordance with Indian GAAP.
Certain statements are included in this release which contain words or phrases such as “will,” “aim,” “will likely result,” “believe,” “expect,” “will continue,” “anticipate,” “estimate,” “intend,” “plan,” “contemplate,” “seek to,” “future,” “objective,” “goal,” “project,” “should,” “will pursue” and similar expressions or variations of these expressions that are “forward-looking statements.” Actual results may differ materially from those suggested by the forward-looking statements due to certain risks or uncertainties associated with our expectations with respect to, but not limited to, our ability to implement our strategy successfully, the market acceptance of and demand for various banking services, future levels of our nonperforming loans, our growth and expansion, the adequacy of our allowance for credit and investment losses, technological changes, volatility in investment income, our ability to market new products, cash flow projections, the outcome of any legal, tax or regulatory proceedings in India and in other jurisdictions we are or become a party to, the future impact of new accounting standards, our ability to pay dividends, the impact of changes in banking regulation and other regulatory changes in India and other jurisdictions on us, our ability to roll over our short-term funding sources and our exposure to market and operational risks. By their nature, certain of the market risk disclosures are only estimates and could be materially different from what may actually occur in the future. As a result, actual future gains, losses or impact on net income could materially differ from those that have been estimated. In addition, other factors that could cause actual results to differ materially from those estimated by the forward-looking statements contained in this document include, but are not limited to: general economic and political conditions, instability or uncertainty in India and the other countries which have an impact on our business activities or investments, caused by any factor including terrorists attacks in India or elsewhere, anti-terrorist or other attacks by any country, military armament or social unrest in any part of India; the monetary and interest rate policies of the government of India; natural calamities, inflation, deflation, unanticipated turbulence in interest rates, foreign exchange rates, equity prices or other rates or prices; the performance of the financial markets in India and globally; changes in Indian and foreign laws and regulations, including tax, accounting and banking regulations; changes in competition and the pricing environment in India; and regional or general changes in asset valuations.

Comments (0)

केईसी इंटरनैशनल को मिला 1,212 करोड़ रूपये का कारोबारी आदेश

Posted on 05 January 2012 by admin

    ट्रांस्मिशन कारोबार में 723 करोड़ रूपये का आॅर्डर
    विद्युत व्यवस्था कारोबार में 253 करोड़ रूपये का आॅर्डर
    जल कारोबार में 82 करोड़ रूपये का आॅर्डर
    केबल कारोबार में 105 करोड़ रूपये का आॅर्डर
    टेलीकाॅम कारोबार में 49 करोड़ रूपये का आॅर्डर

मुंबई, 5 जनवरी 2012: आरपीजी का उपक्रम एवं बिलियन डाॅलर ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर ईपीसी, केईसी इंटरनैशनल लिमिटेड (केईसी) ने 1,212 करोड़ रूपये मूल्य का आॅर्डर प्राप्त किया है। इसमें 723 करोड़ रूपये का आर्डर ट्रांस्मिशन व्यवसाय में, 253 करोड़ रूपये का सबस्टेशन संयंत्रों के लिए विद्युत व्यवस्था में, 82 करोड़ रूपये का जल व्यवसाय में, 105 करोड़ रूपये का केबल व्यवसाय में और 49 करोड़ रूपये का आर्डर टेलीकाॅम व्यवसाय के क्षेत्र में मिला है।

ट्रांस्मिशन:

ट्रांस्मिशन व्यवसाय में इस कंपनी को सउदी अरब, संयुक्त राज्य अमेरिका और अफगानिस्तान से आॅर्डर प्राप्त हुए हैं। इसके अतिरिक्त इस कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी इकाई, एसएई टावर्स को भी संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील और मेक्सिको से आॅर्डर मिले हैं।

सउदी अरब से टर्नकी (संस्थापना के बाद तुरंत इस्तेमाल के लायक) आधार पर 110 केवी/132 केवी के डबल सर्किट ओवरहेड ट्रांस्मिशन लाइन (68 किलोमीटर लंबी) और भूमिगत केबल बिछाने (13 किलोमीटर लंबी) का आॅर्डर मिला है। इस आॅर्डर का मूल्य 310 करोड़ रूपये है और काॅन्ट्रैक्ट के आधार पर इस कार्य को 21 महीनों में पूरा करना है।

संयुक्त राज्य अमेरिका के आॅर्डर 345 केवी ट्रांस्मिशन टावरों की आपूर्ति के लिए हैं। यह आॅर्डर आइसोलक्स इंजीनिरिया एस.ए. से हासिल किया गया है। इस आॅर्डर का मूल्य 155 करोड़ रूपये है और इसका क्रियान्वयन 12 महीनों में करना है।

अफगानिस्तान से मिले आॅर्डर के तहत टर्नकी आधार पर कुंदुज और तलोकन सबस्टेशनों के बीच 220 केवी का डबल सर्किट ओवरहेड ट्रांस्मिशन लाइन का निर्माण होना है। यह आॅर्डर द अफगानिस्तान ब्रेश्ना शेरकत की तरफ से मिला है जिसे सहायक संघीय समझौते के तहत हासिल किया गया है। इस आॅर्डर का कुल मूल्य 132 करोड़ रूपये है जिसमें केईसी का हिस्सा 104 करोड़ रूपये का है। इस अनुबंध को 18 महीनों में पूरा करना है।

एसएई टावर्स इस कंपनी के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी इकाई है और इसने संयुक्त राज्य अमेरिका, मेक्सिको तथा ब्राजील से टावर की आपूर्ति के विभिन्न आॅर्डर हासिल किए हैं। इन आॅर्डरों का कुल मूल्य 154 करोड़ रूपये है।
विद्युत व्यवस्थाएँ:

विद्युत व्यवस्था व्यवसाय में इस कंपनी को केन्या, भारत और फिलीपिंस से सबस्टेशन संयंत्रों के लिए आॅर्डर मिले हैं।

केन्या के आॅर्डर द केन्या इलेक्ट्रिसिटी जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (केनजेन) की तरफ से मिले हैं। इसके तहत ओल्केरिया प्ट एवं ओल्केरिया प् विद्युत संयंत्रों के लिए अंतर्संबंधी ट्रांस्मिशन लाइनों के साथ 220/132 केवी के 3 सबस्टेशनों का निर्माण होना है। 141 करोड़ रूपये के इस आॅर्डर को 27 महीनों में पूरा करना है।

भारत से प्राप्त आॅर्डर पावर ग्रिड काॅरपोरेशन आॅफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआइएल) की ओर से मिले हैं जो कर्नाटक में 400केवी/220केवी तुमकुर न्यू एआइएस सबस्टेशन और 400केवी गूटी सबस्टेशन एक्सटेंशन के निर्माण के लिए हैं। 24 महीनों में पूरा होने वाले इस आॅर्डर का कुल मूल्य 59 करोड़ रूपये है।

फिलीपिंस में इस कंपनी को नैशनल ग्रिड काॅरपोरेशन आॅफ फिलीपिंस से 3 आॅर्डर मिले हैं जिनमें लुम्बान में 230केवी का सबस्टेशन और कोलोन-सेबू में 138केवी के सबस्टेशन का निर्माण शामिल है। इन आॅर्डरों का कुल मूल्य 53 करोड़ रूपये है और इनमें प्रत्येक आॅर्डर को 12 महीनों में पूरा करना है।

जल:
जल व्यवसाय में इस कंपनी को 82 करोड़ रूपये के 4 नए आॅर्डर प्राप्त हुए हैं। इनमें तीन आॅर्डर मध्य प्रदेश के हैं जो नहरों के निर्माण के लिए हैं और एक आॅर्डर पश्चिम बंगाल से  बाढ़ नियंत्रण कार्यों के लिए मिला है। इन आॅर्डरों को मिलाकर इस कंपनी के खाते में जल व्यवसाय का कुल आॅर्डर 250 करोड़ रूपये को पार कर गया है।

केबल्स:
केबल व्यवसाय में इस कंपनी ने विद्युत केबुल एवं टेलीकाॅम केबुल की आपूर्ति के विभिन्न आॅर्डर हासिल किए हैं इन आॅर्डरों का कुल मूल्य 105 करोड़ रूपये है।

टेलीकाॅम:
टेलीकाॅम के व्यवसाय में इस कंपनी को पावर ग्रिड (पीजीसीआइएल) से 49 करोड़ के आर्डर मिले हैं। इसके तहत भारत के पूर्वी क्षेत्र में हाॅटलाइन स्थितियों में 2200 किलोमीटर आॅप्टिकल पावर ग्राउंड वायर (ओपीजीडब्लू) संचार नेटवर्क स्थापित करना है। इसमें ओपीजीडब्लू केबुल तथा परीक्षण उपकरण लगाने और कसने का कार्य शामिल है।

इन आॅर्डरों के विषय में चर्चा करते हुए केईसी इंटरनैशनल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारीे, श्री रमेश चांडक ने कहा कि, ”सकारात्मक संकेतों के साथ नया साल आरंभ करते हुए हमें खुशी हो रही है। टर्नकी एवं आपूर्ति आदेश के लाभकारी मेल के साथ भौगोलिक एवं व्यावसायिक संदर्भ में हमें काफी विविधतापूर्ण आॅर्डर मिले हैं। 1,231 करोड़ रूपये मूल्य के इन आॅर्डरों की बदौलत हमारे आॅर्डर खाते का आंकड़ा 9,000 करोड़ रूपये के अंक तक पहुंच गया है।“

केईसी इंटरनैशनल लिमिटेड के विषय में:

केईसी इंटरनैशनल की क्षमता एक बिलियर डाॅलर टर्नओवर की है और यह कंपनी वैश्विक आधारभूत संरचना की अभियांत्रिकी, अधिप्राप्ति एवं निर्माण (ईपीसी) का कारोबार करती है। विद्युत संचारण, विद्युत व्यवस्था, केबल, रेलवे, टेलीकाॅम एवं जल उद्योगों में इसकी पहचान है। इस कंपनी के जिम्मे दक्षिण एशिया, मध्य पूर्व, अफ्रीका, मध्य एशिया और उत्तरी एवं दक्षिणी अमेरिकी महादेशों के 45 देशों में विद्युतीकृत आधारभूत संरचना विकास के कार्य चल रहे हैं। यह आरपीजी ग्रुप की अग्रणी कंपनी है।

आरपीजी एंटरप्राइजेज के विषय में:
आरपीजी एंटरप्राइजेज की स्थापना वर्ष 1979 में हुई थी। यह भारत का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ व्यावसायिक समूह है जिसका टर्नओवर 20,000 करोड़ रूपये के करीब है। इस समूह के नियंत्रण में 16 से अधिक कंपनियाँ कार्यरत हैं जो विद्युत, टायर, आधारभूत संरचना, सूचना प्रोद्यौगिकी, खुदरा कारोबार, मनोरंजन, कार्बन ब्लैक एवं स्पेशियलिटी संबंधित विभिन्न व्यवसायिक हितों का प्रबंधन करती हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Life Insurance Corporation of India’s (LIC) investments in Tobacco Companies values over Rs. 3500 crores

Posted on 12 October 2011 by admin

In a recent response from Life Insurance Corporation of India (LIC) dated 15/07/2011 for an RTI filed on behalf of Voices of Tobacco Victims (VoTV), it became evident that LIC is investing heavily in ITC and other tobacco companies, including smokeless tobacco. The number of equity shares held by LIC in ITC Ltd is around 99.58 crores which have a book value of Rs 3561 crores approximately on 31st Mar 11. Not only this LIC has debentures of book value Rs 50 crores in Dharampal Satyapal Ltd (DS Group) a leading smokeless tobacco company.

Mr. S Gandhiselvam (MoS –MoHFW) while replying to a question in Lok Sabha on 30/07/2011 (Unstarred -1026) stated in his written reply that, ‘Around 8-9 lakh Indians are dying every year due to tobacco attributable diseases. He cited ICMR report and mentioned 50% cancer among men and 25% cancer among women is attributed to tobacco use. The Government of India is having an ambitious program called National Tobacco Control Program (NTCP) in 42 districts of 21 states to curb the menace of tobacco in India. NTCP mandate includes public awareness, establishment of tobacco product testing labs, alternate crops and livelihood for workers and farmers, monitoring anti tobacco initiatives at district level, conducting adult tobacco surveys at state level, training NGO’s, schools and social workers, IEC activities and cessation facilities to name few.’ (Mr GN Azad –Lok Sabha, 20/8/2010-Unstarred 4444)

According to Global Adult Tobacco Survey conducted by WHO and released by MoHFW in 2010, Around 34% of adult population (15+) in India is consuming tobacco in different forms. India is one of the early signatories to an international treaty called Framework Convention for Tobacco Control (FCTC). The huge investment by LIC in one of the biggest tobacco companies of India is surely against the spirit of FCTC. A case against the harmful effects of Gutka is pending before the Supreme Court for banning the product. “If Supreme Court bans it then what will happen to the invested public money in DS Group?” Asked, Dr Pankaj Chaturvedi, Associate Professor from Tata Memorial Hospital, who has been closely working with the Voice of Tobacco Victims group.

In its reply LIC has mentioned that it does not charges high premiums from tobacco users. It is like cheating the non smokers who have to pay same premium as smokers though they are less likely to have diseases! When LIC charges more premium with increased age it should charge more from tobacco users. It is well known that LIC and other insurance companies may reject the claims of tobacco users if their disease is related to tobacco. “It is ridiculous that firstly LIC invests in tobacco industry, they don’t charge higher premium from addicts and they reject the claims of addicts.” Said, Dr Surendra Shastri, Head of Preventive Oncology at Tata Memorial Hospital, Mumbai.
Dr PC Gupta, Director, Sekhsaria Institute of Public Health, was shocked to read the reply and said “ Government’s stand is contradictory as far as tobacco control in India is concerned and is behaving more as a corporate rather than a welfare body. It is a shock that the investment with ITC has doubled in last two financial years rather than reducing over the year. On one hand government is spending nearly 10,000 crore on treatment of tobacco related illness and on other hand they are investing 3500 crore in a leading cigarette manufacturer”

Dr Pankaj Chaturvedi, Associate Professor, Tata Memorial Hospital said “It is ethically, although legal, incorrect for the LIC to invest in tobacco companies without the prior approval of the investors. How would a LIC policy holder react when he comes to know that his investment is being channeled into a company that produces the weapon of mass destruction” The investments made by LIC is not only unethical but against the basic tenets, Logo and symbol of LIC ( Yogakshema Vahamyam - योगक्षेमं वहाम्यहम)

Voice of tobacco victims is a campaign by cancer victims (due to tobacco) and their treating doctors from all over India to curb the tobacco menace in India. The details of the campaign can be accessed on www.vovindia.org

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)


Advertise Here
Advertise Here

INFORMATION

  • Log in
  • Entries RSS
  • Comments RSS
-->





 Type in