Archive | हैदराबाद

रचनोत्सव इवेन्ट्स अकादमी और यूके की प्रमुख लीड्स मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी में इवेन्ट मैनेजमेंट और वेडिंग प्लानिंग की शिक्षा को बढावा देने के लिए MoU साइन किया

Posted on 28 July 2012 by admin

हैदराबाद की रचनोत्सव इवेन्ट्स अकादमी जोकि एशिया की पहली इवेन्ट मैनेजमेंट और वेडिंग प्लानिंग अकादमी है ने यूके की लीड्स मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी के साथ इवेन्ट मैनेजमेंट कैरिकुलम के विकास के लिए हाथ मिलाया। रचनोत्सव इवेन्ट्स अकादमी हैदराबाद की फाउन्डर डायरेक्टर मिस. राखी कंकारिया और यूके की लीड्स मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर श्री एन्ड्रयू डिस्बरी ने डवन् पर हस्ताक्षर किये जोकि दोनों संस्थानों के बीच एक शैक्षिक सहयोग और सन्धि है जो कोर्स कैरिकुलम का विकास अन्तर्राष्ट्रीय ज्ञान के आदान प्रदान और व्यवसायिक प्रतिभा को तैयार करने के लिए है जिसमें कि इवेन्ट मैनेजमेंट और वेडिंग प्लानिंग उद्योग को बढावा मिल सके।
इस डवन् पर रचनोत्सव इवेन्ट्स अकादमी की डायरेक्टर मिस. राखी कंकारिया ने आज एक प्रेस नोट जारी किया और कहा रचनोत्सव इवेन्ट्स अकादमी साउथ एशिया की पहली शैक्षिक संस्था है जहां इवेन्ट मैनेजमेंट और वेडिंग प्लानिंग दोनों में एकीकृत कोर्स उपलब्ध है। लीड्स मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी के साथ डवन् पर हस्ताक्षर करने के उपरान्त दोनों ही संस्थान एक दूसरे का विश्वव्यापी शिक्षा में श्रेष्ठता पाने के लिए पारस्परिक रूप से सहयोग करेंगे और उपलब्ध संसाधनों को लेकर एकीकृत कैरिकुलम तैयार करेंगे।
इस सन्धि द्वारा रचनोत्सव इवेन्ट्स अकादमी इवेन्ट मैनेजमेंट, स्पोर्ट्स इवेन्ट मैनेजमेंट और वेडिंग प्लानिंग में फाउन्डेशन तथा एडवान्स्ड कोर्सेस भी हैदराबाद कैम्पस में चलायेंगे। इस समझौते पर हस्ताक्षर करने के उपरान्त कई ऐसे रास्ते खुल गये हैं जिनसे शैक्षिक, औद्योगिक और इन्टर्नशिप आधारित रोजगार को इवेन्ट मैनेजमेंट, स्पोर्ट्स इवेन्ट मैनेजमेंट और वेडिंग प्लानिंग में फाउन्डेशन तथा एडवान्स्ड स्तर पर बढावा और मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही ये डवन् रचनोत्सव इवेन्ट्स अकादमी और लीड्स मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी दोनों के गुणों को और पारस्परिक उद्देश्यों को साथ लाकर योग्य और प्रोफेशनल इवेन्ट मैनेजर्स और वेडिंग प्लानर्स तैयार कर सकेगा।
श्री एन्ड्रयू डिस्बरी, डायरेक्टर इन्टरनेशनल एकेडमिक रिलेसन्स जिन्होंने डवन् पर हस्ताक्षर किये उन्होंने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि लीड्स मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी कैरिकुलम को तैयार करने में, वर्कशाॅप का विकास करने में, स्टाॅफ को ट्रेंड करने में और ओवरसीज इन्टर्नशिप में हर तरह से सहयोग और सहायता देगी। इस डवन् का उद्देश्य है उच्च दर्जे की योग्यता, नौकरी के अवसर, उद्योग तथा शैक्षिक एकीकरण। ये सीधे भारतीय युवाओं की आशाओं और सपनों को सम्बोधित करेगा।’’ श्री एन्ड्रयू डिस्बरी ने कहा।
रचनोत्सव इवेन्ट्स अकादमी की डायरेक्टर राखी कंकारिया ने कहा’’ ऐसी कई शैक्षिक संस्थाएं और संगठन है जो इवेन्ट मैनेजमेंट की ट्रेनिंग छोटे स्तर पर देते हैं और उनका पाठ्यक्रम ढांचारहित होता है। हम विश्वास रखते हैं एक व्यवसायिक ढंग की शिक्षा में जो किसी विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त भी हो, जिससे कि क्षेत्रों को इस कोर्स को एक नये नजरिये से पूरा करने में मदद मिलेगी। एक्सचेन्ज प्रोग्राम के तहद रचनोत्सव का क्षेत्र अपने खर्चे पर कुछ समय के लिए यूके आकर यहां विश्वव्यापी शैक्षिक अनुभव पा सकते है।
रचनोत्सव इवेन्ट्स अकादमी शुरूआत में इवेन्ट मैनेजमेंट में तीन और वेडिंग प्लानिंग में एक कोर्स चलायेगें। इनमें Basic Professional Foundation Course in Event Management (BPFCEM), Advance Masters Course in Event Management (AMCEM) aur Advanced Masters Course in Wedding Planning and Designing (AMCWP)  होगें। कोर्स में दाखिला लेने वालों के लिये किसी भी बोर्ड High School Board viz. CBSE / ICSE / State Board / IB से बारहवीं पास करना अनिवार्य है। अंग्रेजी  में 60 प्रतिशत अनिवार्य है जो कि IELTS 6.0  के बराबर है।

Comments (0)

भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के छह उप - समिति के सदस्य नियुक्त किया गया

Posted on 21 October 2011 by admin

भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के छह उप - समिति के
सदस्य नियुक्त किया गया है श्री कश्मीर अमरनाथ, भारतीय पत्रकार संघ (IJU)
के सचिव के साथ “अपने कर्तव्यों के निर्वहन में पत्रकारों की सुरक्षा के
बड़े मुद्दे की जांच और संयोजक के रूप में भारतीय पत्रकार यूनियन (IJU)
और कुछ अन्य लोगों का प्रतिनिधित्व पर प्रेस परिषद के सदस्य.

उपसमिति के अन्य सदस्य हैं: श्री संजय दीना पाटिल, सांसद (लोकसभा), श्री
अनिल जुगल किशोर अग्रवाल, श्री Arvid एस Tengse, श्री संजय गुप्ता और डॉ.
आरआई Lakshmipathi. 11 अगस्त को भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष को एक
पत्र में राष्ट्रपति एस.एन. सिन्हा और भारतीय पत्रकार संघ के महासचिव
Devulapalli अमर भारतीय प्रेस परिषद के एक उप - समिति की नियुक्ति के लिए
अनुरोध की सुरक्षा और संरक्षण की जांच देश में और उस प्रयोजन के लिए
राष्ट्रीय विस्तृत विशेष कानून का सुझाव पत्रकार.

पत्र में IJU “ने कहा कि देश में श्रमजीवी पत्रकारों उनकी सुरक्षा और
सुरक्षा की कमी पर चिंतित हैं, जबकि अपने कर्तव्यों का निर्वहन. बेचैनी
और आशंका की भावना के बाद श्री डे Jyothirmoy के ठंडे खून हत्या, संपादक,
विशेष जांच, मिड डे 11 जून 2011 को मुंबई में दैनिक बढ़ रहा है. जहां
पत्रकारों को प्राप्त करने के अंत में कर रहे हैं देश में कई अन्य
घटनाओं, और प्रेस की स्वतंत्रता के लिए ओवरसियर शरीर पेशेवर द्वारा
तत्काल कार्रवाई के लिए जरूरत रेखांकित करते हैं. वे उत्तर पूर्व और
कश्मीर में सहित विभिन्न mafias से हमले से देश के कई भागों में कमजोर कर
रहे हैं. ऐसी स्थिति शकुनश अच्छी तरह से देश में प्रेस की स्वतंत्रता के
लिए नहीं करता है. ”

अलग है लेकिन समान बयान में भारतीय पत्रकार संघ (IJU) के अध्यक्ष श्री
एस.एन. सिन्हा, महासचिव Devulapalli अमर और आंध्र प्रदेश श्रमजीवी
पत्रकारों के संघ (APUWJ) राष्ट्रपति डी Somasundar और महासचिव Y नरेंद्र
रेड्डी की नियुक्ति पर खुशी व्यक्त उप - समिति IJU प्रतिनिधि संयोजक के
रूप में श्री कश्मीर अमरनाथ के साथ देश में पत्रकारों की सुरक्षा के
मुद्दे में जाने के लिए. उन्होंने आशा व्यक्त की कि उप - समिति इस मुद्दे
की पूरी सरगम में जाओ और तरीकों और इसका मतलब देश में पत्रकारों की
सुरक्षा के लिए एक राष्ट्रीय सहित सुझाव देना चाहूँगा.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)


Advertise Here
Advertise Here

INFORMATION

  • Log in
  • Entries RSS
  • Comments RSS
-->





 Type in