Archive | उत्तराखंड

सहारा इंडिया परिवार का उत्तराखण्ड में सतत राहत कार्य जारी

Posted on 01 July 2013 by admin

20,000 से अधिक लोगों के लिए गुप्तकाशी और लक्सर में आज अतिरिक्त राहत सामग्री भेजी गयी
ऽ    दूर-दराज के क्षेत्र में अबतक 5,000 से अधिक लोग सहारा द्वारा दी जा रही निःशुल्क चिकित्सा सुविधा से लाभान्वित हुए
ऽ    खाद्य सामग्री, पीने का पानी, सोलर लालटेन, कम्बल, ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरीन टेबलेट भी मुफ्त में पहंुचाई जा रही है

doctors-of-sahara-india-pariwar-providing-free-medical-aid-to-the-victims-of-uttarachand-floodभारत के प्रमुख व्यावसायिक संस्थान सहारा इंडिया परिवार द्वारा उत्तराखण्ड के बाढ़ पीडि़तों को राहत पहंुचाने के सिलसिले में अब तक उत्तराखण्ड के बाढ़ से प्रभावित दूर-दराज इलाकों में रहने वाले 5,000 से अधिक लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता पहंुचायी है। यह चिकित्सा सहायता उन तीर्थ यात्रियों को भी दी गयी है जो इस क्षेत्र में फंसे हुए हैं। आज गुप्तकाशी और लक्सर में लगभग 20,000 से अधिक लोगों के लिए राहत सामग्री भेजी गयी। सहारा अपने राहत कार्य के अंतर्गत खाद्य सामग्री, पीने का पानी, सोलर लालटेन, कम्बल, ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरीन टेबलेट निःशुल्क दे रहा है।
खासतौर से उत्तरकाशी और टेहरी का क्षेत्र जो कि भारी बाढ़ एवं भूमि कटान होने से बुरी तरह बरबाद हो गया है वहां सहारा इंडिया परिवार के डाक्टरों का दल और मेडिकल हेल्थ यूनिट (एमएचयू) वैन्स निःशुल्क चिकित्सीय सहायता दे रही हैं। डाक्टरों, फार्मेसिस्टस, निःशुल्क दवाईयों और प्राथमिक जांच उपकरणों से लैस 25 मेडिकल हेल्थ यूनिट वैन्स उन दूर-दराज इलाकों तक पहंुचने में भी सफल रही हैं, जहां मार्ग एवं पुल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। सहारा इंडिया परिवार के हेल्थ विशेषज्ञों ने अबतक 5,000 से अधिक लोगों का इलाज किया है जिसमें से अधिकांश लोग गैस्ट्रोइंटसटाइनल टैªक्ट (जीआई टैªक्ट), चर्मरोग, सर्दी-खांसी और बुखार आदि से पीडि़त थे।
सहारा राज्य सरकार के स्टेट डिजास्टर मिटिगेशन मैनेजमंेट सेंटर के साथ तालमेल मिलाकर काम कर रहा है और बाढ़ प्रभावित इलाकों में अपनी मदद पहंुचा रहा है। सहारा द्वारा राहत सामग्री वितरण के अतिरिक्त श्री अशोक राॅय चैधरी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और श्रीमती कुमकुम राॅय चैधरी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, सहारा इंडिया परिवार ने उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री, श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी से मिलकर किसी भी अन्य प्रकार की संभावित सहायता देने की पेशकश की। सहारा 20 टन से अधिक ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरीन टेबलेट भी डिटिस्ªक्ट एडमिनिस्टेªशन को मुहैया करा रहा है।

volunteers-of-sahara-india-pariwar-distributing-sahara-q-safe-driniking-water-along-with-juice-bottles-and-food-packets-at-the-haridwar-railway-stationगौरतलब है कि स्थानीय जनता के पुनर्वास हेतु सहारा ने पूर्व में ही पुनर्वास योजना के अंतर्गत 10,000 प्रीफेब्रिकेटेड घर निर्माण कराने की घोषणा की है जो कि अत्याधुनिक टैक्नोलाॅजी (जो कि पहाड़ में बनने वाले पारम्परिक घरों से हर तरीके मे बेहतर होंगे) पर आधारित होंगे। स्थानीय प्रशासन द्वारा मुहैया कराये गये स्थानों पर यह प्रीफेब्रिकेटेड घर बनाए जायंेगे। इसके अतिरिक्त सहारा सम्पूर्ण भोजन और घरेलू उपयोग की वस्तुओं को प्रत्येक माह 10,000 परिवारों के लिए आने वाले कई महीनों और सालों तक प्रदान करता रहेगा, जो कि निर्धन परिवारों की आवश्यकता के अनुसार निर्भर करेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)


Advertise Here
Advertise Here

INFORMATION

  • Log in
  • Entries RSS
  • Comments RSS
-->





 Type in