Archive | पर्यावरण

इकोफ्रेन्डली शिवरात्रि

Posted on 09 March 2013 by admin

पर्यावरण को समर्पित गैर सरकारी संस्था आईरीड ने लोगों से पर्यावरण मित्र ‘इकोफ्रेन्डली शिवरात्रि’ मनाने की अपील करते हुए कहा कि शिवरात्रि पर फल फूल, बेलपत्र आदि को हरे पत्ते के दोनों में तथा मिट्टी के कुल्हड़ में दूध रखकर चढ़ाने से पूजा की पवित्रता बनी रहेगी तथा कम से कम पर्यावरण को विषात बनाने वाली लाखों पालीथीन की थैलियों के जहर से भगवान शिव की गंगा मैली होने से बचेगी।
इस सम्बन्ध में आईरीड के अध्यक्ष चन्द्र कुमार छाबड़ा एवं निदेशक डा0 अर्चना के नेतृत्व में आईरीड के सदस्यों ने आज तीन दिवसीय अभियान प्रारम्भ किया। अभियान आज गोमती नगर, इन्दिरा नगर तथा महानगर क्षेत्र के शिव मन्दिरों में चलाया गया जिसके अन्तर्गत मन्दिरों के पंडितों, पुजारियों, महन्त के साथ-साथ मन्दिर के आसपास फलफूल के साथ विक्रेताओं से जन सम्पर्क कर मन्दिर में प्रसाद तथा फूल, दूध आदि रखने के लिए पाॅलीथीन की थैलियों का प्रयोग न करने की अपील की।
उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि पर्यावरण खासकर नदियों को आज सबसे बड़ा खतरा पालीथीन से हो गया है हालात यह है कि आज गंगा यमुना सहित सभी छोटी बड़ी नदिया लाखों पालीथीन की थैलियों के जहर से कराह रही हैं। यह वही पालीथीन की थैलिया है जो हमारे दिन प्रतिदिन तमाम प्रयोग तो दूर हमारे धार्मिक सरोकार, पूजापाठ, व्रत, त्यौहार के क्रिया-कलापो में प्रयोग के बाद अन्ततः नदियों तक पहुंचकर उन्हंे जहरीला बना रही हैं।
डा0 अर्चना ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित लोगों से अपील में कहा गया कि हम शिवरात्रि का प्रसाद फल फूल आदि के लिए पालीथील की थैलियों के स्थान पर हरे पत्ते के दोनों का प्रयाग करने के साथ ही दूध चढ़ाने के लिए। मिट्टी के कुल्हड़ का प्रयोग करें तो भगवान शिव की गंगा पुनः निर्मल बनाने के प्रयासों में एक सार्थक कदम होगा। हमारा भी अभियान में मुख्य रूप से राम किशोर, डा0 निवेदिता, डा0 रश्मि त्रिवेदी, डा0 इन्दिरा उपाध्याय आशीष मुखर्जी, ओम प्रकाश सिंह तथा आलोक कुमार दूबे शामिल थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

UP, Chief Minister Shri Akhilesh Yadav supports the campaign

Posted on 07 October 2012 by admin

*“My Ganga, My Dolphin”*
*Final Counts Of Dolphins : 671*

press-1WWF-India,* one of India’s leading conservation organizations with programmes and projects spread across the
country, in partnership with the *Uttar Pradesh Forest Department* and under the aegis of the *HSBC - supported “Rivers for Life, Life for Rivers”

program* has concluded a three day awareness program, *“My Ganga, My
Dolphin”* in and around *Uttar Pradesh from 5th to 7th October 2012.* The
campaign, being launched to survey the number of Gangetic river dolphins
present across a 2800 km stretch of the river Ganga and its tributaries
(Yamuna, Son, Ken, Betwa, Ghagra, and Geruwa), was also look at raising
awareness among local communities in and around the banks of the Ganga
about the presence and conservation of the national aquatic mammal as well
as help in capacity building of stakeholders associated with the
conservation of the mammal. The campaign declaration was made today,
7th October 2012, by Shri Akhilesh Yadav, Hon’ble Chief  Minister of Uttar Pradesh.
The Ganges River Dolphin (Platanista gangetica) commonly known as the
“Susu” or “Soons” is an endemic fauna of the Ganges, Brahmaputra, and
Meghna river systems and is one of the four freshwater dolphins of the
world. Preferring to stay in deep waters in and around the confluence of
two or more rivers, the mammal shares its habitat with crocodiles,
freshwater turtles and wetland birds many of which are fish eaters and are
potential competitors with dolphins. Often known as the “Tiger of the
Ganges” the river dolphin is an indicator animal and has the same position
in a river ecosystem as a tiger in a forest, its presence indicating a sign
of a healthy river ecosystem.

press4Talking about the campaign *Shri Akhilesh Yadav, Hon’ble Chief  Minister
of Uttar Pradesh* said, “I appreciate the efforts being taken to conserve
the Gangetic dolphins through the “My Ganga, My Dolphin” campaign. I would
like to share that my government, along with focusing on preserving the
environment, is also consistently working towards conserving the wild life.
In this concern, we are conducting various awareness campaigns and
activities in the state of Uttar Pradesh to ensure conservation wildlife
and nature. I would like to congratulate all the members of WWF India,
Forest Department and HSBC Bank this successful endeavor. State Government
will provide full support of the campaign ”

*Naina Lal Kidwai, Country Head HSBC India and Director Asia
Pacific*:said, “HSBC is delighted to be associated with the ‘My Ganga My Dolphin’ campaign which
is an integral part of our commitment to the overall mission of
conservation of our water resources. As we all know the Ganga has enormous
relevance to India with millions dependent on the river for their
livelihood. Besides it is home to several natural species and a national
asset attracting tourists from across the globe. We believe in preserving
the Ganga in all its finery and this project is crucial for our endeavour.”*
*

*Dr Rupak De, PCCF* (Wildlife), UP FOREST DEPARTMENT said, “Never in the
history, has such a comprehensive survey of a Gangetic River Dolphin been
conducted. We hope the awareness campaign will generate interest and
ownership amongst various stakeholders and they will come forward to
conserve this endangered species”.

* *

*Mr. Ravi Singh, SG & CEO, WWF-India,* said, “The Ganges river dolphin, the
national aquatic animal of India, is a unique charismatic mega- fauna and
an indicator species for the river ecosystem. The rapid decline in the
number of dolphins across the country is of great concern and needs
immediate attention.  WWF-India has adopted the Ganges river dolphin as a
species of special concern and its work in the Upper Ganga river in the
state of Uttar Pradesh has only confirmed that habitat and aquatic
biodiversity conservation can succeed when the government, communities and
civil society collaborate and work together towards this end.”

Over the last few years the distribution range of these dolphins has shrunk
drastically, with their population being adversely affected by various
developmental activities like the construction of dams and barrages
resulting in lean river flows, indiscriminate fishing, heavy siltation of
rivers due to deforestation, pollution of the river and habitat
destruction. While the population of dolphin in 1982 was estimated to be
between 4000-5000 in India, now it is less than 2000 with an annual
mortality estimated to be at 130-160 animals. The mammal is now listed in
Schedule I of the Indian Wildlife (Protection) Act, 1972 and categorized as
“Endangered” by the World Conservation Union (IUCN) and enjoys high levels
of legal protection, nationally and internationally.

WWF-India  adopted the Ganges River Dolphin as a species of special concern
and initiated a Ganges River Dolphin Conservation programme in 1997.The
organization also conducted the first ever Scientific Status Survey of the
species in the country in collaboration with network partners. In the
process, more than 20 rivers were surveyed, covering a distance of
approximately 6000 km and several river stretches in the country were
identified as ideal habitats for Ganges River Dolphin population and hence
for prioritized conservation action. WWF-India has also formulated a
strategy and Action Plan for the Ganges River Dolphin conservation for the
state of Uttar Pradesh with the help of the State Forest Department and
established partner networks for Ganges River Dolphin Conservation in the
country.

*About WWF-India:*
WWF-India is one of India’s leading conservation organizations with
programmes and projects spread across the country. The organization works
towards the conservation of biodiversity, natural habitats and the
reduction of humanity’s ecological footprint. The mission of WWF-India is
to stop the degradation of the earth’s natural environment and to build a
future in which humans live in harmony with nature.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

माइ गंगा, माइ डाॅल्फिन

Posted on 07 October 2012 by admin

भारत के अग्रणी संरक्षण संगठनों में से एक और देषभर में विभिन्न कार्यक्रमों तथा परियोजनाओं से संबद्ध डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया ने एचएसबीसी के समर्थन से आयोजित ’’रिवर्स फाॅर लाइफ, लाइफ फाॅर रिवर्स‘‘ प्रोग्राम के तत्वाधान में उत्तर प्रदेष वन विभाग के साथ मिलकर उत्तर प्रदेष में 5 से 7 अक्टूबर, 2012 के दौरान तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम ’’माइ गंगा, माइ डाॅल्फिन‘‘ अभियान षुरू करने की घोशणा की है। गंगा अभियान का षुभारंभ राज्य में करीब 2800 किलोमीटर में गंगा और उसकी सहयोगी नदियों (यमुना, सोन, केन, बेतवा, घाघरा तथा गेरुवा) में मौजूद डाॅल्फिनों की गिनती करने के मकसद से षुरू किया जा रहा है और साथ ही गंगा के तटों पर गुजर-बसर करने वाले स्थानीय समुदायों को इस राश्ट्रीय दर्जा प्राप्त स्तनपयी जीव की मौजूदगी तथा उसके संरक्षण के बारे में जागरूक भी बनाएगा। गंगा के इस इलाके में पायी जाने वाली डाल्फिनों की संख्या की घोशणा श्री अखिलेष यादव, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेष द्वारा 7 अक्टूबर, 2012 को की जाएगी। अभियान की घोशणा आज, 7 अक्टूबर, 2012 को श्री अखिलेष यादव, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेष ने की।

press-1गंगा में पायी जाने वाली डाल्फिन ;च्संजंदपेजं हंदहमजपबंद्ध को सामान्य तौर पर ’’सुसु‘‘ या ’’सूंस‘‘ के रूप में जाना जाता है और यह गंगा के अलावा ब्रह्मपुत्र तथा मेघना नदियों में प्राकृतिक रूप से पायी जाती है तथा दुनियाभर में मीठे पानी में पायी जाने वाली डाॅल्फिनों की चार किस्मों में से एक है। डाल्फिन गहरे पानी में और दो या अधिक नदियों के संगम में रहना पसंद करती है और यह मगरमच्छ, मीठे पानी के कछुओं और अन्य पक्षियों के साथ अपने पर्यावास को साझा करती है। इन पक्षियों में से बहुत से तो मछली भक्षक होते हैं और डाल्फिनों के प्रतिद्वंद्वी साबित होते हैं। ’टाइगर आॅफ गैन्जेस‘ के नाम से मषहूर ये डाल्फिन पानी में वही हैसियत रखती है जो किसी जंगल में बाघ की होती है, यानी इनकी मौजूदगी स्वस्थ रिवर इकोसिस्टम का सूचक मानी गई हैं।

अभियान के बारे में श्री अखिलेष यादव, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेष ने कहा, ’’मैं इस अभियान ’’माइ गंगा, माइ डाॅल्फिन‘‘ के जरिए गंगा नदी की डाॅल्फिनों के संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करता हूं। मैं इस मौके पर यह भी कहना चाहता हूं कि मेरी सरकार पर्यावरण पर ध्यान देने के साथ- साथ वन्यजीवन को सुरक्षित रखने की दिषा में भी लगातार प्रयासरत है। हम इस सिलसिले में राज्य में तरह-तरह के जागरूकता अभियानों और गतिविधियों का आयोजन कर रहे हैं ताकि वन्यजीवन और प्रकृति की सुरक्षा सुनष्चित की जा सके। मैं डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया, वन विभाग और एचएसबीसी बैंक को इस कामयाब अभियान पर बधाई देता हूं। राज्य सरकार की तरफ से पूर्ण सहयोग किया जायेगा‘‘

नैना लाल किदवाई, कंट्री प्रमुख, एचएसबीसी इंडिया एवं डायरेक्टर एषिया प्रषांत ने कहा, ’’एचएसबीसी ’माइ गंगा, माइ डाॅल्फिन‘ अभियान से जुड़कर खुषी महसूस कर रहे हैं जो वास्तव में, हमारे जल संसाधनों का संरक्षण करने की हमारी वचनबद्धता का हिस्सा है। जैसा कि हम सभी जानते हैं, गंगा नदी को हमारे देष में काफी महत्व दिया जाता है और लाखों लोगों की आजीविका इसी पर टिकी है। इसके अलावा, यह बहुत-सी प्राकृतिक प्रजातियों का ठिकाना और अहम् राश्ट्रीय परिसंपत्ति भी है जो दुनियाभर से सैलानियों को आकर्शित करती है। हम गंगा नदी को पूरी षिद्दत के साथ संरक्षित करने के लिए संकल्पबद्ध हैं और यह परियोजना हमारे प्रयासों का अहम् हिस्सा है।‘‘

राजा अरिदमन सिंह, माननीय परिवहन मंत्री, उत्तर प्रदेष ने इस अभियान के बारे में कहा, ’’ इस तरह का अभियान स्वतंत्र भारत के 64 साल के इतिहास में पहली बार चलाया जा रहा है। अनियोजित विकास कार्यक्रमों से इकोसिस्टम के लिए खतरा बढ़ा है और इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। यह स्पश्ट है कि गंगा नदी के आसपास गुजर-बसर करने वाले साफ-स्वच्छ गंगा चाहते हैं। मैं डब्ल्यूडब्ल्यूएफ और अन्य गैर सरकारी संगठनों, एचएसबीसी तथा वन विभाग का आभारी हूं जिनकी पहल पर यह अभियान षुरू किया गया है। संरक्षण के बारे में अंतरराश्ट्रीय नीतियों और समझ को हमें ग्रहण करना होगा और साथ ही कार्यक्रम की सुलता के लिए एक ठोस नीति तथा कार्य योजना भी लागू करनी होगी।‘‘
डाॅ रूपक डे, पीसीसीएफ (वाइल्डलाइफ), उत्तर प्रदेष वन विभाग ने कहा, ’’इतिहास में गंगा नदी की डाॅल्फिनों की गिनती का इतना व्यापक सिरे से पहले कभी कोई अभियान नहीं चलाया गया। हमें यकीन है कि यह अभियान विभिन्न संबद्ध पक्षों के बीच दिलचस्पी बढ़ाएगा और वे खुद आगे बढ़कर इस संकटग्रस्त प्रजाति के संरक्षण की जिम्मेदारी संभालेंगे।‘‘
press4अभियान के बारे में श्री रवि सिंह, एसजी एवं सीईओ, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया ने कहा, ’’गंगा नदी में वास करने वाली डाॅल्फिन, जो कि भारत का राश्ट्रीय जलचर है, अपने आप में अद्भुत प्राणी है और रिवर इकोसिस्टम की संकेतक प्रजाति मानी गई है। देषभर में डाॅल्फिनों की संख्या में तेजी से हो रही गिरावट चिंता का विशय है और इस तरफ तत्काल ध्यान दिया जाना जरूरी है। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया ने गंगा नदी की डाॅल्फिन प्रजाति को विषेश दर्जा दिया है और उत्तर प्रदेष में ऊपरी गंगा क्षेत्र में इसकी पहल ने यह साबित कर दिखाया है कि जैव-विविधता और संरक्षण प्रयासों को सरकार, समुदाय तथा आम नागरिक की भागीदारी से सफल बनाया जा सकता है।‘‘

पिछले कुछ वर्शों में इन डाॅल्फिनों के वितरण क्षेत्र में भारी कमी देखी गई है और नदियों में जारी तरह-तरह के विकास कार्यों जैसे बांध और बैराज के निर्माण आदि के चलते नदियों का प्रवाह कमजोर हुआ है। उस पर मछली पकड़ने की बेरोकटोक गतिविधियों, वनों के कटने की वजह से नदियों में बढ़ती गाद, नदियों के प्रदूशण और जीवों के ठिकानों के नश्ट होने के चलते उनकी संख्या भी तेजी से घट रही है। भारत में 1982 मंे डाॅल्फिनों की गिनती 4000 से 5000 के बीच आंकी गई थी और आज यह आंकड़ा गिरकर 2000 तक पहुंच गया है तथा हर साल करीब 130 से 160 डाॅल्फिनों की मौत हो रही है। इस स्तनपायी जीव को अब भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के अंतर्गत अनुसूची 1 में रखा गया है वल्र्ड कंज़रवेषन यूनियन (आईयूसीएन) ने इसे ’संकटग्रस्तः जीव की श्रेणी में रखा था जिसे राश्ट्रीय और अंतरराश्ट्रीय स्तर पर कानूनी सुरक्षा प्राप्त है।

डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया ने गंगा नदी की डाॅल्फिन पर विषेश रूप से ध्यान देने का फैसला करते हुए 1997 में इनके संरक्षण के लिए एक अभियान षुरू किया। संगठन ने अपने सहयोगियों की मदद से पहली बार देषभर मंे इस प्रजाति की गणना के लिए एक वैज्ञानिक सर्वे भी कराया। इस प्रक्रिया में करीब 20 नदियों का सर्वेक्षण किया गया और लगभग 6000 किलोमीटर में फैली कई नदियों के क्षेत्रों को खंगाला गया, ये वही क्षेत्र थे जो गंगा नदी में पायी जाने वाली डाल्फिनों के आदर्ष पर्यावास माने जाते हैं और यही वजह थी कि उन्हें संरक्षण प्रयासों के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के तौर पर लिया गया। डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया ने उत्तर प्रदेष में गंगा नदी की डाॅल्फिनों के संरक्षण के लिए एक रणनीति और कार्य योजना बनायी है तथा राज्य के वन विभाग की मदद से उनके संरक्षण के लिए अभियान षुरू किया है और इस मकसद से पार्टनर नेटवर्क भी स्थापित किए हैं।

इस सर्वे की आवष्यकता के बारे में डाॅ संदीप कुमार बेहरा, एसोसिएट डायरेक्टर, रिवर बेसिन्स एंड बायोडायवर्सिटी, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया ने कहा, ’’डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया का अनुमान है कि उत्तर प्रदेष में 2005 में गंगा नदी में लगभग 600 डाॅल्फिन थीं। लेकिन उसके बाद से अब तक इस प्रजाति की संख्या के बारे में कोई ठोस काम नहीं किया गया। हमें उम्मीद है कि इस अभियान के पूरा होने पर हमारे पास इस प्रजाति की सही संख्या की जानकारी होगी और हम उत्तर प्रदेष में उनके संरक्षण के लिए कोई ठोस कार्य योजना षुरू कर सकेंगे।‘‘

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

एक लाख पौधे लगायेगा वैश्य फेडरेशन

Posted on 08 August 2012 by admin

आॅल इण्डिया वैश्य फेडरेशन ने इस वर्ष उत्त्तर प्रदेश में एक लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है। प्रदेश अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने आज इस बावत संगठन के सभी पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों को लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिये।
संगठन की युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने बताया कि ग्रीन हाऊस गैसों के उत्सर्जन से उत्पन्न विसंगतियों पर संगठन ने चिन्ता व्यक्त की है। प्रदूषण नियंत्रण व प्राकृतिक संसाधनों का मितव्ययितापूर्ण दोहन करने के लिए जागरुकता फैलाने तथा प्रतिवर्ष भारी संख्या में वृक्षारोपण कराने की योजना बनी है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को वैश्य समाज अपना नैतिक व सामाजिक दायित्व मानकर इस अभियान का शुभारम्भ कर रहा है। इसके लिए जिलेवार लक्ष्य निर्धारित कर वृक्षारोपण अभियान आरम्भ करने तथा लगाये गये पौधों की समुचित देखभाल करने के निर्देश जिला इकाईयों को भेज दिये गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

Tiny-tots of CMS take out large rally to mark the ‘Earth Day’

Posted on 27 April 2011 by admin

 

Lucknow, April 21: Tiny-tots of City Montessori School, Gomti Nagar campus took out a large rally today to mark the ‘Earth Day’ and proclaimed to save earth throughout the globe and appealed strongly to save environment and wild life and utilize natural resources reasonably. The huge rally of CMS students commenced today morning at CMS Gomti Nagar campus and concluded at zoo where the Director of Zoo, Mrs Renu Singh encouraged their mission to save earth and environment. CMS students declared their school campus as ‘No Polythene Zone’ and vowed to not use polythene.

            Tiny-tots marched with great enthusiasm and the demonstration of posters, banner and raising slogans by tiny-tots of Nursery and KG presented a tremendous scene. Some motivating slogans like ‘Nurture nature for the future’, ‘Pollution Pollution, Green is the Solution’, ‘We Love Our Mother Earth’, ‘Recycle, Reduce, Reuse’, ‘Say Yes to Paper Bags’, ‘Think Green, Go Green’, etc. greatly caught attention of passersby on both sides of the road who clapped to encourage students. Children presented approximately one thousand paper bags made by themselves to the vendors and appealed them not to use polythene bags to save human beings and also flora and fauna living on this earth.

            The encouraging and zealous rally of CMS students culminated into a big assembly on reaching at the zoo. On the occasion, Mrs Renu Singh, Director of Zoo said that she is very impressed by the safety mission for environment and earth adopted by CMS students. She expressed hope that the efforts of CMS students will definitely encourage people to keep the earth clean and green. She further added that environment pollution is one of the most difficult problems of earth today and every citizen should feel the responsibility for it and  contribute accordingly. We all should join hands to keep our earth green and prosperous.

            Ms Manjit Batra, Principal, CMS Gomti Nagar said on this occasion that we have been trying to explain to tiny-tots about the importance of keeping the environment and earth clean and  green and arouse consciousness in them for the safety of mother earth, wild life and their own future. Mr Hari Om Sharma, Chief Public Relations Officer of CMS, said that CMS is committed to prepare its students as alert sentinel of environment keeping the present global warming as world problem in mind. CMS students eagerly participate in their school’s mission for environment protection, social awakening and competitions. It helps them in winning great heights in academics as well as in setting high standards of social awakening.

 

 

 

 

CMS students proclaim to save earth

Comments (0)

नरेगा और जल संरक्षण

Posted on 10 August 2010 by admin


पानी-पर्यावरण के देशी वैज्ञानिक

Posted on 10 August 2010 by admin

भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। लेकिन स्कूली तालीम और डिग्री को ही ज्ञान का आधार मानने की वजह से तमाम शिल्पकारों, हुनरमंदों और किसानों को अज्ञानी और अकुशल मान लिया गया है। यही वजह है कि देशी तकनीक और स्थानीय संसाधनों से तैयार उन आविष्कारों और आविष्कारकों को नकार दिया जाता है जो ऊर्जा, सिंचाई, मनोरंजन और खेती की वैकल्पिक प्रणाली को बचाने वाले होते हैं। जबकि जलवायु संकट से निपटने और धरती को प्रदूषण से छुटकारा दिलाने के उपाय इन्हीं देशी तकनीकों से ही संभव है।

आजादी के पहले प्रतिकूल परिस्थितियां होने के बावजूद रामानुजम, जगदीशचंद्र बोस, चंद्रशेखर वेंकट रमन, मेघनाद साहा और सत्येंद्रनाथ बोस, जैसे वैज्ञानिक पैदा हुए। आजादी के बाद एक भी बड़ा वैज्ञानिक देश में नहीं हुआ, जबकि इस बीच भारतीय संस्थान संसाधन, तकनीक के स्तर पर समृद्ध हुए हैं। जाहिर है कि ज्ञान-पद्धति में गहरा खोट है।

दुनिया में वैज्ञानिक और अभियंता पैदा करने के लिहाज से भारत तीसरे स्थान पर है। लेकिन विज्ञान संबंधी साहित्य सृजन में पश्चिमी लेखकों का बोलबाला है।

पश्चिमी देशों के वैज्ञानिक आविष्कारों से ही यह विज्ञान साहित्य भरा पड़ा है। इसमें न तो भारत के आविष्कार कहीं दिखते हैं और न उनके आविष्कारक। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हम खुद न तो अपनी खोजों को प्रोत्साहित करते हैं और न ही उन्हें मान्यता देते हैं। इन प्रतिभाओं के साथ हमारा बर्ताव भी अभद्र होता है। अखबारों के पिछले पन्नों पर कभी-कभार ऐसी खोजों की खबरें छप जाती हैं।

उत्तरप्रदेश के हापुड़ में रहने वाले रामपाल नाम के एक मिस्त्री ने गंदे नाले के पानी से बिजली बनाने का दावा किया है। उसने यह जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी। सराहना की बजाय उसे हर जगह मिली फटकार। आखिरकार रामपाल ने अपना घर साठ हजार रुपए में गिरवी रख दिया और गंदे पानी से ही दो सौ किलो वॉट बिजली पैदा करके दिखा दी। रामपाल का यह कारनामा किसी चमत्कार से कम नहीं है। जब पूरा देश बिजली की कमी से बेमियादी कटौती की हद तक जूझ रहा है, तब इस वैज्ञानिक उपलब्धि को उपयोगी क्यों नहीं माना जाता? जबकि इस आविष्कार के मंत्र में गंदे पानी के निस्तारण के साथ बिजली की आसान उपलब्धता जुड़ी है।

इसके बाद रामपाल ने एक हेलिकॉप्टर भी बनाया। लेकिन उसकी चेतना को विकसित करने की बजाय उसे कानूनी पचड़ों में उलझा दिया गया। अपने सपनों को साकार करने के फेर में घर गिरवी रखने वाला रामपाल अब गुमनामी के अंधेरे में है।

बिहार के मोतिहारी के मठियाडीह में रहने वाले सइदुल्लाह की खोज किसी करिश्मे से कम नहीं है। उन्होंने जल के तल पर चलने वाली साइकिल बनाने का कारनामा कर दिखाया। उनके इस मौलिक सोच की उपज यह थी कि उनका गांव हर साल बाढ़ की चपेट में आ जाता है। नतीजतन लोग जहां की तहां लाचार अवस्था में फंसे रह जाते हैं। सइदुल्लाह इस साइकिल का सफल प्रदर्शन 1994 में मोतिहारी की मोतीझील में, 1995 में पटना की गंगा नदी में और 2005 में अमदाबाद में कर चुके हैं। इसके लिए उन्हें पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने सम्मानित और पुरष्कृत भी किया था।

इससे उत्साहित होकर सइदुल्लाह ने पानी पर चलने वाले रिक्शे का भी निर्माण कर डाला। यह रिक्शा पानी पर बड़े आराम से चलता है। पुरस्कार की सारी राशि नए अनुसंधान के दीवाने इस वैज्ञानिक ने रिक्शा निर्माण में लगा दी। बाद में नए अनुसंधानों के लिए सइदुल्लाह ने अपने पुरखों की जमीन भी बेच दी और चाबी वाले पंखे, पंप, बैटरी-चार्जर और कम ईंधन खर्च वाले छोटे ट्रैक्टर का निर्माण करने में सारी जमा पूंजी खर्च कर दी। लेकिन न तो उन्हें सरकारी मदद मिली और न ही उनकी खोज को मान्यता। उनका हौसला पस्त हो गया। एक नवाचारी वैज्ञानिक को डॉ. कलाम के पुरस्कार के बावजूद अफसरशाही ने कोई जगह नहीं दी। सईदुल्लाह ने नई खोजों से तौबा कर ली।

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के भैलोनी लोध गांव के रहने वाले मंगल सिंह ने ‘मंगल टर्बाइन’ बना डाला है। यह सिंचाई में डीजल और बिजली की कम खपत का बड़ा व देशी उपाय है। मंगल सिंह ने अपने इस अनूठे उपकरण का पेटेंट भी करा लिया है। यह चक्र उपकरण-जल धारा के प्रवाह से गतिशील होता है और फिर इससे आटा चक्की, गन्ना पिराई और फिर इससे आटा चक्की, गन्ना पिराई और चारा-कटाई मशीन आसानी से चल सकती है।

इस चक्र की धुरी को जेनरेटर से जोड़ने पर बिजली का उत्पादन भी शुरू हो जाता है। अब इस तकनीक का विस्तार बुंदेलखण्ड क्षेत्र में तो हो ही रहा है, उत्तराखंड में भी इसका इस्तेमाल शुरू हो गया है। पहाड़ पर पेयजल भरने की समस्या से छूट दिलाने के लिए नलजल योजना के रूप में इस तकनीक का प्रयोग सुदूर गांव में भी शुरू हो गया है।

उत्तर प्रदेश के गोंडा के सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र ऋषींद्र विक्रम सिंह, अजान भारद्वाज, निखिल भट्ट और हिदायतुल्ला सिद्दीकी ने मिलकर दीमक से बचाव का स्थायी समाधान खोज निकालने का दावा किया है। इन बाल वैज्ञानिकों ने इस कीटनाशक का बाल विज्ञान कांग्रेस में प्रदर्शन भी किया।

इन छात्रों ने ‘विज्ञान कांग्रेस’ के बैनर तले गोंडा जिले में एक अध्ययन में पाया कि भारत-नेपाल तराई क्षेत्र में दीमकों के प्रकोप से हर साल पैदावार का बड़ा हिस्सा बर्बाद हो जाता है। दीमकों पर नियंत्रण के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला रसायन क्लोरो पाईरीफास दीमकों पर प्रभावी नियंत्रण में नाकाम साबित हो रहा है। साथ ही इसका इस्तेमाल मिट्टी के परितंत्र को भी खत्म कर देता है जिससे जमीन की उत्पादकता पर प्रतिकूल असर पड़ता है। इसके इस्तेमाल से किसानों के मित्र कीट (केंचुआ आदि) भी नष्ट हो जाते हैं।

इन बाल वैज्ञानिकों ने कीटनाशी कवक बवेरिया वैसियाना के प्रयोग से दीमकों की समस्या से स्थायी समाधान की खोज की है। रसायन रहित कवक होने के कारण बवेरिया वैसियाना सभी तरह के दुष्प्रभावों से मुक्त है। इसके एक बार के प्रयोग से खेत में छह इंच नीचे बैठी अंडे देने वाली रानी दीमक कनुबे समेत खत्म हो जाती है। नतीजतन इनके भविष्य में फिर से पनपने की संभावना खत्म हो जाती है। यह कवक दूसरे रसायनों से ज्यादा असरदार और सस्ता होने के कारण बेहद फायदेमंद है। इसकी उपयोगिता साबित हो जाने के बावजूद इस बाल अनुसंधान को अभी तक मान्यता नहीं मिली है।

मध्य-प्रदेश में एक ओर बिजली को लेकर हाहाकार मचा है, वही गुना जिले में बरौदिया नाम का एक जैसा अनूठा गांव भी है, जिसने ऊर्जा के क्षेत्र में इतनी आत्मनिर्भरता हासिल कर ली है कि अब यहां कभी अंधेरा नहीं होता। यह करिश्मा बायोगैस तकनीक अपनाकर हुआ है। यहां के लोग बायोगैस से अपने धरों को रोशन कर ही रहे हैं, साथ ही महिलाएं चूल्हे चौके का सारा काम भी इसी गैस से कर रही हैं। तकरीबन सात सौ की आबादी वाले इस गांव के ग्रामीण गोबर गैस को रोशनी और रसोई में ईंधन के रूप में उपयोग करते है। साथ ही जैविक खाद बनाकर फसल भी ज्यादा पैदा कर रहै हैं।

गोबर गैस संयंत्र स्थापित होने के कारण वन संपदा पर भी दबाव कम हुआ है। गांव में करीब पचास गोबर गैस संयंत्र स्थापित कर ग्रामीण ऊर्जा के क्षेत्र में स्वावलंबी हुए हैं। इस सफल प्रयोग ने मवेशियों की महत्ता भी उजागर की है। गांव के सरपंच कल्याण सिंह का कहना है कि जब वे अन्य गांवों में जाते हैं तो उन्हें उस गांव को बिजली समस्या से जूझते देखकर अपने गांव पर गर्व होता है। इन संयंत्रों की स्थापना के लिए सरकार और कृषि विभाग ने कोई मदद नहीं की।

जरूरत है नवाचार के इन प्रयोगों को प्रोत्साहित करने की। इन्हीं देशी विज्ञान-सम्मत टेक्नोलॉजी की मदद से हम खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर तो हो ही सकते हैं, किसान और ग्रामीण को स्वावलंबी बनाने की दिशा में भी कदम उठा सकते हैं। लेकिन देश के होनहार वैज्ञानिकों पर शैक्षिक अकुशलता का ठप्पा चस्पाकर नौकरशाही इनके प्रयोगों को मान्यता मिलने की राह में प्रमुख बाधा है। इसके लिए शिक्षा प्रणाली में भी समुचित बदलाव की जरूरत है। तालीम की प्रकृति ऐसी है कि उसमें खोजने-परखने सवाल-जवाब करने और व्यवहार के स्तर पर मैदानी प्रयोग और विश्लेषण की छूट की बजाय तथ्यों आंकड़ों और सूचनाओं की घुट्टी पिलाई जा रही है, जो वैज्ञानिक चेतना और नजरिए को विकसित करने में सबसे बड़ा रोड़ा है। ऐसे में जब विद्यार्थी विज्ञान की उच्च शिक्षा हासिल करने लायक होता है तब तक रटने-रटाने का सिलसिला और अंग्रेजी में दक्षता ग्रहण करने का दबाव, उसकी मौलिक कल्पना शक्ति का हरण कर लेते हैं। सवाल उठता है कि विज्ञान शिक्षण में ऐसे कौन से परिवर्तन लाए जाएं जिससे विद्यार्थी की सोचने-विचारने की मेधा तो प्रबल हो ही, वह रटने के कुचक्र से भी मुक्त हो? साथ ही विज्ञान के प्रायोगिक स्तर पर खरे उतरने वाले व्यक्ति को मानद शैक्षिक उपाधि से नवाजने और सीधे वैज्ञानिक संस्थानों से जोड़ने के कानूनी प्रावधान हों।


सिराज केसर
TREE (ट्री), ब्लू-ग्रीन मीडिया
47 प्रताप नगर, इंडियन बैंक के पीछे
कीड्स होम के ऊपर, मयूर विहार फेज 1, दिल्ली - 91
मो- 9211530510
hindi.indiawaterportal.org
http://twitter.com/hindiwater
http://groups.google.com/group/hindiwater

Comments (0)

50 हजार कुओं की ‘मौत’

Posted on 10 August 2010 by admin


दीना का प्रेमवन

Posted on 26 July 2010 by admin

वेब/संगठन:

raviwar com



Source:

रोली शिवहरे और प्रशांत दुबे रीवा से लौटकर

उसे यह नहीं मालूम है कि कोपेनहेगन में गरम हो रही धरती का ताप कम करने के लिये कवायद चली। उसे यह भी नहीं मालूम कि दुनिया भर से जंगल कम हो रहा है और उसे बचाने व नये सिरे से बसाने के प्रयास चल रहे हैं। उसे यह भी नहीं मालूम कि यदि जंगल बच भी गया तो उस पर कंपनियों की नज़र गड़ी है।

उसे मालूम है तो इतना कि पेड़ कैसे लगाये जायें और उन्हें कैसे बचाया जाये। पेड़ बचाने की धुन भी ऐसी कि एक छोटा जंगल ही लगा डाला। उसे नागर समाज की वन की परिभाषा भी नहीं मालूम लेकिन उसने बसा दिया ‘प्रेम वन’। दीना ने वन क्यों लगाया ? इस पर मंद-मंद मुस्कराते हुये बड़े ही दार्शनिक अंदाज में वे कहते हैं “ जीवन में किसी न किसी से तो मोहब्बत होती ही है, मैंने पेड़ों से मोहब्बत कर ली।” दीना ने तभी तो इस वन का नाम रखा है ‘प्रेमवन ’।

Read More

सिराज केसर
TREE (ट्री), ब्लू-ग्रीन मीडिया
47 प्रताप नगर, इंडियन बैंक के पीछे
कीड्स होम के ऊपर, मयूर विहार फेज 1, दिल्ली - 91
मो- 9211530510
hindi.indiawaterportal.org
http://twitter.com/hindiwater
http://groups.google.com/group/hindiwater

Comments (0)

जीडी अग्रवाल का आमरण अनशन सातवें दिन भी जारी

Posted on 26 July 2010 by admin

Source:

इंडिया वाटर पोर्टल टीम

मातृ सदन, हरिद्वार। 26 जुलाई 2010। प्रख्यात पर्यावरणविद् और वैज्ञानिक प्रोफेसर जीडी अग्रवाल जी का आमरण अनशन आज सातवें दिन भी जारी है। प्रो. जीडी अग्रवाल जी का छोटा सा संकल्प है कि ‘गंगोत्री से लेकर धरासू तक 130 किलोमीटर गंगा को उसी रुप में रहने दो। ताकि आने वाला पीढ़ी इस गंगा को देख के समझे कि यही गंगा हमारे भारतवर्ष में बहती थी।‘ आज सरकार उसे भी नष्ट करने पर तुली है। इस संकल्प के साथ वे दो बार और अनशन कर चुके हैं।

स्वामी हंसदेवाचार्य ने कहा कि गंगा भारती संस्कृति का आधार और विश्व के आस्था का केन्द्र है। लोहारी नागपाला को हम किसी कीमत पर बनने नहीं देंगे। संत समिति और गंगा महासभा सरकारों के इस प्रयास का पुरजोर विरोध करेंगे।

Read More

सिराज केसर
TREE (ट्री), ब्लू-ग्रीन मीडिया
47 प्रताप नगर, इंडियन बैंक के पीछे
कीड्स होम के ऊपर, मयूर विहार फेज 1, दिल्ली - 91
मो- 9211530510
hindi.indiawaterportal.org
http://twitter.com/hindiwater
http://groups.google.com/group/hindiwater


Comments (0)


Advertise Here
Advertise Here

INFORMATION

  • Log in
  • Entries RSS
  • Comments RSS
-->





 Type in