Archive | November, 2012

अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता व विश्व शांति महोत्सव ‘काॅन्फ्लुएन्स-2012’ का तीसरा दिन

Posted on 11 November 2012 by admin

विभिन्न प्रतियोगिताओं द्वारा ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का  संदेश दिया देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता व विश्व शांति महोत्सव ‘काॅन्फ्लुएन्स-2012’ का तीसरा दिन आज बेहद दिलचस्प रहा। पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, माॅरीशस, यू.ए.ई. व देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने आज पाॅवर प्रजेन्टेशन, ड्रामेटिक्स, डिजाइनिंग ए वल्र्ड फ्लैग एवं इन ए नटशेल आदि प्रतियोगिताओं में अपने ज्ञान-विज्ञान, कलात्मक क्षमता, रचनात्मक सोच व विश्वव्यापी दृष्टिकोण का परचम लहराया एवं अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा से गागर में सागर भर दिया। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम प्रतिभागी छात्रों ने संदेश दिया कि यह धरती हम सब की है, हमें इसे हरा-भरा, समृद्ध व खुशहाल रखना चाहिए। इस अनूठे महोत्सव में प्रतिभाग हेतु पाकिस्तान से पधारी एस.एल.एस. मान्टेसरी व हाई स्कूल, रावलपिंडी की प्रधानाचार्या श्रीमती अदीला रहमान व उप-प्रधानाचार्या सुश्री फराह बदर ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि यहाँ जो हम देख रहे हैं, वह सदैव हमारे जेहन में रहेगा और इसकी मीठी यादें हमें एकता व शान्ति के लिए कार्य करने को प्रेरित करती रहेंगी।
इससे पहले ‘काॅन्फ्लुएन्स-2012’ के तीसरे दिन की शुरुआत प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी के सारगर्भित अभिभाषण से हुई जिन्होंने देश-विदेश के छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि दरअसल यह महोत्सव विभिन्न संस्कृतियों व सभ्यताओं का अनूठा मिलन है जो भावी पीढ़ी को एक सुन्दर संसार की रचना हेतु प्रेरित कर रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्रों को इस महोत्सव में न सिर्फ अपनी प्रतिभा का विकास करने का अवसर मिल रहा है अपितु दुनिया को एकता के सूत्र में पिरोने को भी प्रेरित होंगी। प्रतिभागी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि एकता व शान्ति के नन्हें उपासकों का यह जमघट निश्चित ही अपनी रोशनी से पूरे विश्व समुदाय को आलोकित करेगा।
‘काॅन्फ्लुएन्स-2012’ के अन्तर्गत प्रतियोगिताओं का सिलसिला ओपेरा हाउस (ड्रामेटिक्स) प्रतियोगिता से  हुआ, जिसके अन्तर्गत देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने अपनी अभिनय क्षमता व गहरी सोच का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न नैतिक गुणों पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका श्रीमती सबीहा अहमद, श्री एम यू असलम खान व श्री ललित सिंह पोखरियाल ने निभाई। कम्प्यूटर आधारित बिट्स एण्ड बाइटस (पावर प्रजेन्टेशन) प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने कम्प्यूटर ज्ञान का शानदार प्रदर्शन करते हुए एक से बढ़कर एक पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन दिखाया। प्रतियोतिा का विषय था ‘माई आइडिया आॅफ हैप्पिनेस इज….’ जिसके अन्तर्गत अपने प्रजेन्टेशन के साथ-साथ छात्रों ने विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी दिये। इस प्रतियोगिता में 50 छात्र टीमों ने भाग लिया तथापि प्रत्येक टीम में 2 छात्र सदस्य शामिल थे। प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका श्री जवाहर श्रीवास्तव, ग्राफिक डिजाइनर, श्री वर्मा योगेश, डी.एम., क्वालिटी कन्ट्रोल, एच.ए.एल. एवं सुश्री निष्ठा शुक्ला, एसोसिएट प्रोफेसर ने निभाई। जूनियर वर्ग के छात्रों के लिए आयोजित ‘इन ए नटशेल’ प्रतियोगिता भी दर्शकों के विशेष आकर्षण का केन्द्र रही जिसके अन्तर्गत प्रतिभागी छात्रों ने विभिन्न कहावतों, मुहावरों को लघु नाटिका के रूप में प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश से पधारे प्रतिभाशाली छात्रों ने अपने अभिनय द्वारा कहावतों के मर्म को उद्घाटित किया जिसका दर्शकों ने खूब आनन्द उठाया और सम्पूर्ण आॅडिटोरियम में तालियों की गड़गड़ाहट से सम्पूर्ण आॅडिटोरियम गूँज उठा। प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका डा. (श्रीमती) अंजुम इम्लान, श्री आसिफ जमान रिजवीव डा. विनीता रूपाली ने निभाई। इसी प्रकार ‘डिजाइनिंग ए वल्र्ड फ्लैग’ प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों ने अपनी रचनात्मक सोच व वैश्विक दृष्टिकोण का शानदार उदाहरण प्रस्तुत करते हुए विश्व के झण्डे का डिजाइन बनाकर वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को साकार रूप दिया। डेढ़ घण्टे की इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों ने विश्व एकता का अनूठा दृश्य उपस्थित किया एवं सभी ने अपने-अपने ढंग से सम्पूर्ण विश्व का एक झण्डा बनाकर दुनिया को एकता के सूत्र में पिरोने का भरपूर प्रयास किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका डा. अजय प्रकाश, श्री सुधीर कुमार एवं सुश्री फूमी जाॅन स्टीवर्ट ने निभाई।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता व विश्व शान्ति महोत्सव ‘काॅन्फ्लुएन्स-2012’ अब अपने अत्यन्त सफल समापन की ओर बढ़ रहा है। कल, 11 नवम्बर को यह अनूठा महोत्सव अपनी सम्पूर्ण भव्यता के साथ सम्पन्न हो जायेगा। इससे पहले कल के प्रातःकालीन सत्र में ‘द यू.एन. कुशेड’ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथापि अपरान्हः सत्र में आयोजित ‘पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह’ में देश-विदेश के विजेता छात्रों को सार्टिफिकेट, मैडल आदि आकर्षक पुरस्कारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश की प्रतिभागी छात्र टीमों व उनके टीम लीडरों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता व विश्व शांति महोत्सव ‘काॅन्फ्लुएन्स-2012’ का दूसरा दिन

Posted on 09 November 2012 by admin

गीत-संगीत, पेन्टिंग, वाद-विवाद एवं वेब डिजाइनिंग प्रतियोगिताओं द्वारा देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने दिया एकता व शान्ति का संदेश

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता व विश्व शांति महोत्सव ‘काॅन्फ्लुएन्स-2012’ के दूसरे दिन आज पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, माॅरीशस, यू.ए.ई. व देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने अपनी कलात्मकता, रचनात्मकता व ज्ञान-विज्ञान का ऐसा अभूतपूर्व परचम लहराया कि दर्शकों ने दांतो तले उंगली दबा ली। चाहे गीत संगीत का मंच हो या फिर उंगलियों का हुनर व रचनात्मक सोच को प्रदर्शित करती पेन्टिंग, तार्किक अभिव्यक्ति का प्रदर्शन हो अथवा कम्प्यूटर पर बाजीगरी, हर तरफ बस एकता व शान्ति का गीत ही गुंजायमान हो रहा था। सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम  में चल रहे एकता व शान्ति के इस अनूठे महोत्सव में जहाँ एक ओर देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने रिद्मिक ताल प्रतियोगिता (फ्यूजन डांस) में अपनी कलात्मक प्रतिभा से ‘हृदयों की एकता’ का संदेश दिया तो वहीं दूसरी ओर मैजिकल फिंगर्स (पेन्टिंग) प्रतियोगिता में विभिन्नता में एकता के रंग भर कर अपनी गहरी सोच व भावनाओं का सागर उड़ेल कर रख दिया। इसी प्रकार वर्ड ट्रस (वाद-विवाद) एवं वेब डिजाइनिंग प्रतियोगिताओं में भी विभिन्न देशों छात्रों  द्वारा एकता व शान्ति के महत्व को उजागर किया। ज्ञातव्य हो कि सी.एम.एस. इन्दिरा नगर कैम्पस के तत्वावधान में ‘काॅन्फ्लुएन्स-2012’ का भव्य आयोजन 8 से 11 नवम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत ाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, माॅरीशस, यू.ए.ई. व देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे 500 से अधिक छात्र विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं जैसे माई ड्रीम कैनवस, मैजिकल फिंगर्स, रिद्मिक ताल, वर्ड ट्रूस, ओपेरा हाउस, द यू.एन. क्रूशेड, विश्व का झंडा डिजाइन करना, इन अ नटशेल, पेज टेक, बिट्स एण्ड बाइट्स आदि के माध्यम से सारी दुनिया को एकता, शान्ति व अमन-चैन का संदेश दे रहे हैं।
‘काॅन्फ्लुएन्स-2012’ के दूसरे दिन की शुरुआत प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी के सारगर्भित अभिभाषण से हुई जिन्होंने देश-विदेश के छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र धरती का प्रकाश है और सभी में कोई न कोई कला छिपी है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि कान्फ्लुएन्स के इस मंच पर कलाएं गंगा-जमुना-सरस्वती के संगम या कान्फ्लुएन्स के समान आकर मिलेंगे और पूरी धरती को अपने आलोक से प्रकाशित करेंगे। इस अवसर पर अमेरिका से पधारी सुश्री बारबरा वुल्फ व सुश्री मार्गेट ने कहा कि उन्हें यह महोत्सव बहुत अच्छा लगा क्योंकि यह केवल नृत्य-संगीत का समारोह नहीं है अपितु इसमें भावनाओं की गहराई है और एकता व शान्ति की शिक्षा देने का बहुत ही सुन्दर व उपयोगी तरीका है।
‘काॅन्फ्लुएन्स-2012’ के अन्तर्गत प्रतियोगिताओं का सिलसिला रिद्मिक ताल (फ्यूजन डांस) प्रतियोगिता से  हुआ। प्रतियोगिता की प्रत्येक प्रतिभागी टीम में 5 छात्र सदस्य थे जिन्होंने 3 मिनट के समय में अपने नृत्य कौशल द्वारा अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के प्रतिभागी छात्रों की कलात्मक छटा देखते ही बनती थी, सुर-ताल का सामन्जस्य, चेहरे के हाव-भाव, पैरों की संगीतमय गति ने दर्शकों को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया। फ्यूजन डान्स में दो या अधिक नृत्य शैलियों को बखूबी प्रस्तुत करते हुए प्रतिभागी छात्रों ने दिखाया कि संगीत कैसे हमें एकता के सूत्र में पिरोता है और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का सशक्त माध्यम है। प्रतियोगिता में छात्रों ने केवल संगीत के सहारे कथक, भारतनाट्यम, आधुनिक पाॅप, ब्रेक डांस आदि का सुन्दर मिश्रण प्रस्तुत करते हुए भारत की संस्कृति को दर्शाया साथ ही साथ लखनऊ की गंगा जमुनी तहजीब का भी प्रदर्शन किया। देश-विदेश के इन छात्रों ने अपने हुनर से सिद्ध कर दिया कि संगीत को देशों की सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता, यह तो ईश्वर का अनुपम उपहार व सर्वव्यापी है। प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका प्रख्यात संगीतज्ञ सुश्री वसान सुब्रमणियम व श्री अनुपमा श्रीवास्तव एवं भातखण्डे संगीत विश्वविद्यालय की फैकल्टी आॅफ डांस की डीन सुश्री कुमकुम धर ने निभाई।
इसी प्रकार पेज टेक प्रतियोगिता (वेब पेज डिजाइन करना) में भी छात्रों का कम्प्यूटर ज्ञान व रचनात्मक प्रतिभा देखते ही बनती थी। ‘यूज आॅफ रोबोटिक्ट इन द फ्यूचर वल्र्ड’ विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के मेधावी छात्रों ने एक से बढ़कर शानदार वेब पेज बनाकर भविष्य में विज्ञान के रचनात्मक उपयोग की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस प्रतियोगिता में 54 छात्र टीमों ने भाग लिया तथापि प्रत्येक टीम में 2 छात्र सदस्य शामिल थे। प्रतियोगिता में छात्रों के कम्प्यूटर ज्ञान, प्रोद्योगिकी क्षमता, कलात्मक क्षमता व कल्पना शक्ति की खूब परख हुई। प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका डा. रोमा स्मार्ट जोसेफ, डा. किरन लता डांगवाल एवं श्री राघवेन्द्र सिंह  ने निभाई।
अपरान्हः सत्र में जूनियर वर्ग के छात्रों के लिए आयोजित ‘मैजिकल फिंगर्स (पेन्टिंग) प्रतियोगिता ने भी दर्शकों को सम्मोहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ‘‘गाॅडस गिफ्ट्स टु अस’’ विषय पर आधारित इस चित्रकला प्रतियोगिता में मनुष्य को प्राप्त प्रकृति रूपी ईश्वरीय उपहार का जमकर बखान किया और दिखाया कि ईश्वर ने मानव जीवन को अनेकानेक विभूतियों व उपहारों से नवाजा है जिसके लिए हम उस परमपिता का आभारी होना चाहिए।  मजे की बात यह थी कि इस प्रतियोगिता में छात्रों ने पेन्ट व ब्रुश का प्रयोग न करके स्पन्ज, पेपर नैपकिन, पेड़-पौधों के हिस्से, दांत साफ करने का ब्रश, रुई इत्यादि का प्रयोग किया और अपनी उंगलियों की कलात्मकता व सृजनात्मकता को बड़ी खूबसूरती व कुशलता से दर्शाया। इस प्रतियोगिता में भी 54 छात्र टीमों ने भाग लिया तथापि निर्णायकों की भूमिका डा. गीतान्जलि जोशी, डा. रंजना प्रसाद व सुश्री अमिता पाण्डेय ने निभाई।
‘देयर आर ओनली टू फोर्सेस दैट यूनाइट मेन - फियर एण्ड इन्ट्रेस्ट’ विषय पर आयोजित वाद-विवाद ‘वर्ड ट्रूस’ प्रतियोगिता ने भी दर्शकों को खूब लुभाया एवं सभी ने प्रतिभागी छात्रों की तार्किक अभिव्यक्ति, विश्वव्यापी दृष्टिकोण, रचनात्मक सोच का खूब आनंद उठाया एवं तालियाँ बजाकर हौसला अफजाई की। अपरान्हः सत्र में आयोजित यह वाद-विवाद प्रतियोगिता सभी के आकर्षण का केन्द्र रही जिसमें 49 छात्रों ने भाग लिया जिन्हें 2 मिनट के समय में विषय के पक्ष अथवा विपक्ष में अपने विचार रखने थे एवं बीच-बीच में अन्य प्रतिभागी छात्रों द्वारा उठाये गये सवाल प्रतियोगिता में और रोमांच भर रहे थे। जहाँ एक ओर कुछ प्रतिभागी टीमों ने विषय के पक्ष में बोलते हुए वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों व आर्थिक समीकरणों की दुहाई देते हुए ‘डर’ एवं ‘स्वार्थ’ को एकता का माध्यम बताया तो वहीं दूसरी ओर कुछ छात्रों ने विषय के विपक्ष में बोलते हुए यह कहकर विरोध किया कि अवसरवादी नीतियाँ अथवा सोच कभी भी ‘एकता व शान्ति’ का विकल्प नहीं हो सकती, स्थाई समाधान तो हृदयों की एकता में ही निहित है। प्रतियोगिता में छात्रों की अभिव्यक्ति क्षमता व विचारों की गहनता देखकर न सिर्फ दर्शक अपितु निर्णायक भी दंग रह गये। निर्णायकों की भूमिका डा. राम मिश्रा, डा. विजय एल. सक्सेना एवं श्रीमती बोनिता जोएल ने निभाई।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिताओं का दौर कल भी जारी रहेगा। कल आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में बिट्स एण्ड बाइट्स, ओपेरा हाउस, इन ए नटशेल एवं डिजाइनिंग ए वल्र्ड फ्लैग आदि प्रमुख हैं। प्रतियोगिताएं प्रातः 9.30 बजे से प्रारम्भ होंगी। श्री शर्मा ने कहा कि ‘काॅन्फ्लुएन्स-2012’ में पधारे देश-विदेश के इन प्रतिभागी छात्रों में विश्व में स्थिरता, एकता व शान्ति के प्रति इतनी लगन है कि निश्चित ही यह बच्चे एक दिन ‘एकता व शान्ति’ पर आधारित नवीन विश्व व्यवस्था की नींव रखेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता व विश्व शांति महोत्सव ‘काॅन्फ्लुएन्स-2012’ का भव्य उद्घाटन

Posted on 09 November 2012 by admin

gropu-of-participants_pc_confluenceसिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता व विश्व शांति महोत्सव ‘काॅन्फ्लुएन्स-2012’ का भव्य उद्घाटन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जहाँ एक ओर पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, माॅरीशस, यू.ए.ई. व देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारी छात्र टीमों की उपस्थिति ने लघु विश्व का अनूठा दृश्य प्रस्तुत किया तो वहीं दूसरी ओर अमेरिका से पधारी वल्र्ड पीस प्रेयर सोसाइटी की सदस्यों सुश्री फूमी जाॅन स्टीवर्ट एवं सुश्री जूल्स लैमोर की उपस्थिति ने समारोह  की गरिमा को बढ़ा दिया तथापि सुश्री फूमी जाॅन स्टीवर्ट ने गोई पीस फाउण्डेशन एवं वल्र्ड पीस प्रेयर सोसाइटी, जापान के प्रेसीडेन्ट श्री हीरू सांयोजी का संदेश पढ़कर सुनाया। पाकिस्तान से पधारे हबीब पब्लिक स्कूल, कराची एवं एस.एल.एस. मोन्टेसरी एण्ड हाई स्कूल, रावलपिंडी के छात्रों की उपस्थिति भी समारोह में विशेष आकर्षण का केन्द्र रही जो सी.एम.एस. के ‘आओ दोस्ती करें’ प्रोजेक्ट की सार्थकता को स्पष्ट कर रहे थे। इस अवसर पर सी.एम.एस. के मेधावी छात्रों ने देश-विदेश की छात्र टीमों के सम्मान में सर्व-धर्म एवं विश्व शान्ति का आलोक बिखेरते अनेक शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। ज्ञातव्य हो कि सी.एम.एस. इन्दिरा नगर कैम्पस के तत्वावधान में ‘काॅन्फ्लुएन्स-2012’ का भव्य आयोजन 8 से 11 नवम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, माॅरीशस, यू.ए.ई. व देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे 500 से अधिक छात्र विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं जैसे माई ड्रीम कैनवस, मैजिकल फिंगर्स, रिद्मिक ताल, वर्ड ट्रूस, ओपेरा हाउस, द यू.एन. क्रूशेड, विश्व का झंडा डिजाइन करना, इन अ नटशेल, पेज टेक, बिट्स एण्ड बाइट्स आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से सारी दुनिया को एकता, शान्ति व अमन-चैन का संदेश दे रहे हैं।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि श्री राजन शुक्ला, आई.ए.एस., सचिव, उ.प्र. शासन ने कहा कि ज्ञान व्यक्ति को शक्ति प्रदान करता है। किन्तु इस ज्ञान का कहीं दुरूपयोग न हो, इसके लिए शान्ति की शिक्षा का विशेष महत्व है। अभी तक मानव जाति को पूर्ण रूप से सहअस्तित्व के सिद्धान्त को स्वीकार नहीं कर पाई है यही कारण है कि यदा कदा मानव स्वभाव उसे दूसरों पर अपना स्वामित्व दिखाने के लिए उग्र करता है। अतः यह आवश्यक है कि हम बच्चों को मानवीय गुणों से परिपूर्ण करें और विश्व एकता व विश्व शान्ति के विचार उनके कोमल हृदय में उपजाएं।  उन्होंने इस आयोजन हेतु सी.एम.एस. इन्दिरा नगर कैम्पस की प्रधानाचार्या व काॅन्फ्लुएन्स-2012 की संयोजिक
श्रीमती आभा अनन्त की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर अमेरिका से पधारी वल्र्ड पीस प्रेयर सोसाइटी की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुश्री फूमी जाॅन स्टीवर्ट ने प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए कहा कि सी.एम.एस. विश्व में शान्ति लाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में वर्षो से प्रयासरत है। यह महोत्सव एकता व शान्ति के प्रयासों की एक कड़ी तो है ही साथ ही साथ यह महोत्सव छात्रों को प्रतियोगिताओं के माध्यम से अन्तर्राष्ट्रीय मंच प्रदान कर उनकी सृजनात्मकता तथा प्रतिस्पर्धा की भावना को उबार कर उनके सम्पूर्ण विकास में सहायता करेगा।
इससे पहले, ‘काॅन्फ्लुएन्स-2012’ में पधारे विभिन्न देशों के छात्र आज अपरान्हः सत्र में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से रूबरू हुए एवं इस अनूठे अन्तर्राष्ट्रीय आयोजन पर खुलकर अपने विचार व्यक्त किए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए हबीब पब्लिक स्कूल, कराची, पाकिस्तान से पधारे छात्रों ने कहा कि एकता व शान्ति के इस मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने हेतु हम सभी लालायित हैं। हमें विश्वास है कि कान्फ्लुएन्स की प्रतियोगिताएं हमारे प्रतिभा विकास में मददगार होंगी, साथ ही हमें विभिन्न देशों के छात्रों से दोस्ती करने का अवसर भी मिलेगा। इसी प्रकार पाकिस्तान के एस.एल.एस. मोन्टेसरी एण्ड हाई स्कूल, रावलपिंडी से पधारे छात्रों का कहना था कि लखनऊ की तहजीब के बारे में उन्होंने काफी कुछ सुना है। आज यहाँ हम इसी अनेकता में एकता की भावना का अनुभव कर रहे हैं। ये छात्र सी.एम.एस. की शानदार मेजबानी से गदगद थे। नोट्रेडेम कालेज, माॅरीशस से पधारे छात्रों ने कहा कि माॅरीशस व भारत में इतनी ज्यादा समानता है कि यहाँ हमें बिल्कुल घर जैसा ही महसूस हो रहा है। इस टीम के छात्र सदस्य भी काॅन्फ्लुएनस की प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने हेतु
अत्यधिक उत्साहित दिखे। उन्हें विश्वास था कि वे प्रतियोगिताओं में अपनी सर्वोच्च योग्यता का प्रदर्शन कर पायेंगे। चिल्ड्रेन्स आर्ट सर्किल, कोलम्बो, श्रीलंका से पधारे छात्रों ने कहा कि इस महोत्सव में विभिन्न रोचक प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की परख तो होगी ही, साथ ही इससे मेलजोल और भाई-चारे की भावनाओं का भी विकास होगा। मालपी इण्टरनेशनल स्कूल, नेपाल से पधारे छात्र भी सी.एम.एस. की मेजबानी से बहुत प्रसन्न थे। इन छात्रों ने कहा कि जहाँ एक तरफ इतना प्यार व स्नेह है तो वहीं दूसरी ओर कड़ी प्रतिस्पर्धा भी है। हम पूरी तैयारी के साथ इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने आये हैं। इसी प्रकार देश-विदेश से पधारे अन्य छात्रों का कहना था कि कान्फ्लुएन्स-2012 न सिर्फ छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने का सशक्त माध्यम है अपितु यह विभिन्न देशों के छात्रों के बीच सौहार्द व मैत्री की भावना को ब़ढ़ावा देने वाला अन्तर्राष्ट्रीय मंच है।
‘कान्फ्लुएन्स-2012’ की संयोजिका व सी.एम.एस. इन्दिरा नगर कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त ने इस अवसर पर कहा कि यह महोत्सव भावी पीढ़ी में न सिर्फ ‘हृदयों की एकता’ स्थापित करेगा अपितु उनकी बहुमुखी प्रतिभा के विकास के साथ ही मानवीय एवं आध्यात्मिक दृष्टिकोण का भी विकास करेगा। उन्होंने कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव के माध्यम से हमारा प्रयास एक ऐसे विश्व के निर्माण में योगदान करना है कि जो जीवन मूल्यों, एकता, शान्ति, न्याय, ज्ञान व मानव अधिकारों की रक्षा पर आधारित है। मुझे विश्वास है कि विश्व बन्धुत्व व विश्व शान्ति की दिशा में सी.एम.एस. का यह प्रयास अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नये आयाम स्थापित करेगा और एक दिन पूरा विश्व इसके आलोक में प्रकाशमान होगा। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि एकता, शान्ति, प्रेम, भाई चारा, सर्व-धर्म समानत्व व आपसी सहयोग, क्षेत्रीय व संकुचित राष्ट्रीयता से छुटकारा, गोरे काले का भेद रहित समाज स्थापित करना ही इस आयोजन का मूल उद्देश्य है। विश्व के राष्ट्रों की संकुचित राष्ट्रीयता ने सभी समस्याओं का हल बमों व युद्धों से निकालने का समाधान आज खोज लिया है, जो कि उचित नहीं है। भारत विश्व का जगत गुरू है और हमें अपनी सभ्यता, संस्कृति एवं संविधान के अनुरूप सारी वसुधा को कुटुम्ब बनाना है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह महोत्सव विभिन्न देशों के छात्रों को एक-दूसरे की सभ्यता व संस्कृति से रूबरू कराकर विश्व एकता व विश्व शान्ति के नये द्वार खोलेगा।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि ‘काॅन्फ्लुएन्स-2012’ में प्रतियोगिताओं का दौर कल प्रातः 9.30 बजे से प्रारम्भ हो जायेगा जो कि 11 नवम्बर को भव्य पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सम्पन्न होगा। कल होने वाली प्रतियोगिताओं में रिद्मिक ताल (मिलाजुला नृत्य), पेज टेक (वेब पेज डिजाइन करना), मैजिकल फिंगर्स (पेन्टिग), वर्ड ट्रूस (वाद-विवाद), आदि प्रमुख हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता व विश्व शांति महोत्सव ‘काॅन्फ्लुएन्स-2012’ का भव्य उद्घाटन आज

Posted on 07 November 2012 by admin

‘आओ दोस्ती करें’ का संदेश देने लखनऊ पधारी पाकिस्तानी छात्र टीम

welcome-of-pakistani-teamसिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता व विश्व शांति महोत्सव ‘काॅन्फ्लुएन्स-2012’ में प्रतिभाग हेतु पाकिस्तान के हबीब पब्लिक स्कूल, कराची एवं एस.एल.एस. माॅन्टेसरी एण्ड हाई स्कूल, रावलपिंडी से पधारी छात्रों टीमों का सी.एम.एस. छात्रों व शिक्षकों ने लखनऊ  में बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया। ‘आओ दोस्ती करें’ का संदेश लेकर लखनऊ पधारे पाकिस्तानी छात्रों ने एक अनौपचारिक वार्ता में विश्वास व्यक्त किया कि उनका आगमन भारत-पाक मैत्री को एक नया आयाम देगा। विदित हो कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल की पहल पर पाकिस्तान के छात्रों से ‘आओ दोस्ती करें’ प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी जिसके अन्तर्गत सी.एम.एस. व पाकिस्तान के कई विद्यालयों के छात्रों ने पत्राचार के माध्यम से दोस्ती की एक नई शुरुआत की थी और एकता व शांति के इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव में अपनी उपस्थित दर्ज कराकर एकता व भाईचारे के एक नये युग का सूत्रपात किया है।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता व विश्व शांति महोत्सव ‘काॅन्फ्लुएन्स-2012’ कल 8 नवम्बर से सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में  प्रारम्भ हो रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव में प्रतिभाग हेतु देश-विदेश से छात्र टीमों के लखनऊ पधारने का सिलसिला आज दिन दिन भर जारी रहा। आज पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, यू.ए.ई. एवं माॅरीशस की छात्र टीमों के लखनऊ पधारने पर विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों ने फूल-मालायें पहनाकर भव्य स्वागत किया। अपने लखनऊ आगमन पर यह छात्र दल काफी प्रसन्नचित व उत्साहित दिख रहे थे तथापि भारतीय संस्कृति के अनुसार हुए अपने स्वागत से यह छात्र दल काफी प्रभावित दिखे। महोत्सव में प्रतिभाग हेतु विभिन्न देशों से पधारी छात्र टीमों में चिल्ड्रेन्स आर्ट सर्किल, कोलम्बो, श्रीलंका, हबीब पब्लिक स्कूल, कराची, पाकिस्तान, एस.एल.एस. माॅन्टेसरी एण्ड हाई स्कूल, रावलपिंडी, पाकिस्तान, ट्रिनटी इण्टरनेशनल स्कूल, नेपाल, मालपी इण्टरनेशनल स्कूल, नेपाल, डेलही प्राइवेट स्कूल, दुबई, यू.ए.ई. एवं माॅरीशस का छात्र दल प्रमुख हैं।
इसके अलावा आज देश के विभिन्न प्रान्तों की अनेक छात्र टीमों का भी आगमन हुआ, जिनमें अमरज्योति सरस्वती इण्टरनेशनल स्कूल, गुजरात, बी.सी.एम. आर्य माडल सी.से. स्कूल, पंजाब, के.डी.एम.ए. वल्र्ड, कानपुर, लामार्टिनियर फाॅर गल्र्स, कोलकाता, मल्लिकार्जुन स्कूल, उत्तराखंड, सेंट माक्र्स सी.से. पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली, सनबीम इंग्लिश स्कूल, लहरतारा, वाराणसी, मार्डन स्कूल, नई दिल्ली, बिलाबाग इण्टरनेशनल हाई स्कूल, भोपाल, म.प्र., शारदा मंदिर स्कूल, गोवा आदि प्रमुख हैं। इन प्रतिभागी टीमों का भी आज लखनऊ पधारने पर भारतीय परम्परा के अनुसार भव्य स्वागत हुआ। श्री शर्मा ने बताया आज देर रात व कल प्रातः तक देश-विदेश से कई और छात्र टीमें पधारेंगी।
श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. इन्दिरा नगर कैम्पस द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय विश्व एकता व विश्व शांति महोत्सव ‘काॅन्फ्लुएन्स-2012’ का आयोजन 8 से 11 नवम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव में प्रतिभाग हेतु नेपाल, श्रीलंका, पाकिस्तान, माॅरीशस, दुबई, ईरान, बांग्लादेश, यू.ए.ई. एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से लगभग 500 से अधिक छात्र लखनऊ पधार रहे हैं। श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव का भव्य उद्घाटन कल दिनाँक 8 नवम्बर, वृहस्पतिवार को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में आयोजित हो रहा है। इस अवसर पर श्री राजन शुक्ला, आई.ए.एस., सचिव, उ.प्र. शासन, मुख्य अतिथि होंगे तथापि
सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश से पधारी प्रतिभागी छात्र टीमों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

फूल वालों की सैर

Posted on 05 November 2012 by admin

राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सदभाव को समर्पित राष्ट्रीय फूल वालों की सैर में इस वर्ष उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक दल को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। महरौली, नर्इ दिल्ली सिथत जहाज महल में आयोजित एक भव्य समारोह में यह पुरस्कार केन्द्रीय आवास एवं नगरीय विकास मंत्री कुमारी शैलजा से सूचना निदेशालय, उत्तर प्रदेश के उप निदेशक (राष्ट्रीय समारोह) श्री प्रदीप कुमार गुप्ता ने प्राप्त किया।
इस वर्ष इस कार्यक्रम हेतु उत्तर प्रदेश की ओर से मथुरा के यश भारती से सम्मानित कलाकार श्री मुरारी लाल शर्मा के सांस्कृतिक दल चरकुला आर्ट अकादमी को भेजा गया था। दल के कलाकारों ने चरकुला नृत्य, फूलों की होली और बृज की मशहूर लटठमार होली का प्रदर्शन करके दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। समारोह में उपसिथत के विेदेश मंत्री श्री सलमान खुर्शीद ने भी बृज के इन कलाकारों के साथ नृत्य में समिमलित होकर उनका उत्साहवर्धन किया।
उल्लेखनीय है कि मुगल बादशाहों के समय से ही महरौली, दिल्ली में फूल वालों की सैर का आयोजन होता आ रहा है। अंजुमन-ए-गुल फरोशां नामक संस्था के तत्वावधान में होने वाला यह कार्यक्रम पूरे एक सप्ताह तक चलता है। कार्यक्रम के अनितम दिन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होता है, जिसमें विभिन्न प्रान्तों के लोक नर्तक अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। हर प्रान्त की ओर से दो कलात्मक पंखे भी भेजे जाते हैं, जिनमें से एक पंखा योगमाया मंदिर में और दूसरा ख्वाजा बखितयार काकी की मजार पर चढ़ाया जाता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय साँस्कृतिक ओलम्पियाड ‘सेलेस्टा-2012’ का तीसरा दिन

Posted on 05 November 2012 by admin

कोरियोग्राफी, आर्केस्ट्रा एवं आर्ट एण्ड पेन्टिंग प्रतियोगिताओं में देश-विदेश के छात्रों ने दिखाई अद्धितीय प्रतिभा

art-and-paintingसिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) के तत्वावधान में सी.एम.एस. कानपुर रोड पर चल रहे चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय साँस्कृतिक ओलम्पियाड ‘सेलेस्टा-2012’ के तीसरा दिन आज नृत्य व संगीत की सुमधुर धुनों व विभिन्नता में एकता का संदेश देती चित्रकला से सराबोर रहा जिसके माध्यम से श्रीलंका, नेपाल व देश के कोने-कोने से पधारे प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी अद्धितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन प्रतिभागी छात्रों ने जहाँ एक ओर कोरियोग्राफी एवं आर्केस्ट्रा प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का प्रदर्शन कर दर्शकों को ताल से ताल मिलाने पर मजबूर कर दिया तो वहीं दूसरी ओर आर्ट एण्ड पेन्टिंग प्रतियोगिता के माध्यम से एकता व शान्ति पर आधारित आदर्श विश्व व्यवस्था का मनोहारी और विहंगम दृश्य प्रस्तुत किया।
इससे पहले ‘सेलेस्टा-2012’ के अन्तर्गत आज तीसरे दिन की शुरुआत प्रार्थना सभा, शिक्षात्मक बाल फिल्मों एवं सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी के सारगर्भित अभिभाषण से हुई। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डा. गाँधी ने कहा कि संगीत हमें ईश्वर से जोड़ता है और आध्यात्मिक शिक्षा में संगीत का विशेष महत्व है। डा. गाँधी ने कहा कि अमेरिका में एक शोध से पता चला है कि संगीत के साथ बच्चों का पढ़ाई में भी ज्यादा मन लगता है व उनकी क्षमता में भी अभूतपूर्व वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि ईश्वरीय अवतारों के बताये रास्ते पर चलना, श्रेष्ठ गुणों को धारण करना व अपने ज्ञान व पुरुषार्थ को लोकहित में समर्पित करना, यही जीवन का संगीत है।
choreography3 प्रतियोगिताओं का सिलसिला आज ‘कोरियोग्राफी प्रतियोगिता’ से प्रारम्भ हुआ जिसका विषय था ‘यूनिटी इन डायवर्सिटी’। प्रत्येक प्रतिभागी टीम में 6 से 8 छात्र सदस्य थे। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने नृत्य कौशल से दिखाया कि हम विभिन्न धर्म, जाति, रंग, रूप के होते हुए भी एक मनुष्य जाति हैं और प्रेम, भाईचारे व एकता में हम सबका एवं सम्पूर्ण मानवता का हित है। श्रीलंका, नेपाल व देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे छात्रों में इस अत्यन्त रोचक प्रतियोगिता में नृत्य व संगीत के मिलन से चार-चाँद लगा दिये और सम्पूर्ण आॅडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा। प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका सुश्री पूनम निगम, सुश्री रुचि खरे व श्री सुरेन्द्र सैकिया ने निभाई।
‘आर्ट व पेन्टिंग प्रतियोगिता’ में भी देश-विदेश की प्रतिभागी छात्रों की कलात्मक क्षमता देखते ही बनती थी जिन्होंने कागज पर रंगो के सौन्दर्य से अपने विचारों को इस खूबसूरती से उतारा और अपनी भावनाओं को इस कलात्मक ढंग से प्रस्तुत किया कि सभी दर्शक भावविभोर हो गये। इस प्रतियोगिता में लगभग 25 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शन हेतु दो घन्टे का समय दिया गया। इस प्रतियोगिता का विषय था ‘हमारे जीवन में संगीत की उपयोगिता’, जिसके माध्यम से देश-विदेश के प्रतिभाशाली छात्रों ने दिखाया कि कैसे संगीत व नृत्य से हम ईश्वरीय गुणों को प्राप्त कर सकते हैं, धरती पर सुन्दरता बिखेर सकते हैं और जीवन मूल्यों की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। संगीत मन-मस्तिष्क को शांति प्रदान करता है और जीवन को ईश्वर से जोड़ता है। इस प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका सुश्री नीता कुमार, व श्री लालजीत ने निभाई। इसके अलावा आज अपरान्हः सत्र में आर्केस्ट्रा प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें देश-विदेश के 12 छात्र टीमों ने उत्कृष्ट वादन व गीत-संगीत की समझ का प्रदर्शन सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका श्री मनोज मिश्रा व श्री हिमांशु स्वरूप ने निभाई।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय साँस्कृतिक ओलम्पियाड अब अपने अत्यन्त सफल समापन की ओर बढ़ रहा है। कल 6 नवम्बर को अपरान्हः 2.30 बजे अन्तर्राष्ट्रीय सेलेस्टा-2012 पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के साथ सम्पन्न हो जायेगा। इस अवसर पर देश-विदेश के विजयी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा तथापि सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों व शिक्षकों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

Grand inauguration of International Cultural Olympiad “CELESTA-2012″

Posted on 03 November 2012 by admin

celesta_pcThe 4-day International Cultural Olympiad “CELESTA-2010″ being organized by City Montessori School, Aliganj (Campus I), had a scintillating opening today at CMS Kanpur Road auditorium. Chief Guest on the occasion, Mr Sanjiv Mittal, IAS, Commissioner, Lucknow, lit the lamp to inaugurate the function ceremoniously. On this occasion, participating students from Sri Lanka, Bangladesh, Nepal and various states of India introduced themselves in style amidst the musical atmosphere while CMS students presented several educational-cultural items in their honour including All Religion and World Peace Prayer and impressed one and all. It may be mentioned that CMS Aliganj (Campus I) is organizing this 4-day ‘Celesta-2012′ in which around 500 students from Sri Lanka, Bangladesh, Nepal and various Sates of India are testing their artistic talents through various intersting contests viz Dramatics, Art & Painting, Traditional Dance, Collage, Choreography and Orchestra.
Speaking at the inaugural ceremony, the Chief Guest, Mr Sanjiv Mittal, IAS, Commissioner, Lucknow, said that he feels immensely happy and joyous that CMS Aliganj has invited students from various part of the world to exhibit their talents in music, dance and cultural competition on a global platform. Music has a universal language which is understood by every human being. It gives strength to the soul and takes man from evil towards goodness on to a higher spiritual plane of thought and action.
Earlier, at a press conference held today in the afternoon, the participants of Celesta-2012 interacted with press personnel and expressed their views in detail regarding this unique international event. Students of Mahamana College, Sri Lanka, while expressing their thoughts, said that they were full of eagerness to participate in the contests and display their country’s culture, music and art on this celestial platform. They were confident that the contests at Celesta will not only enhance their musical skills but also cultivate life long friendships. They said that music and dance were not only meant for entertainment but vehicles of creativity and self-expression. Students of Bernhardt College, Nepal said that visiting India was a dream come true for them. Their team members were bubbling with excitement and looking forward to the dance competition in Celesta. They were confident of putting up a brilliant performance and winning lots of prizes. Students of Bhawan’s Bhagwandas Vidya Mandir, Nagpur, Maharashtra said that the music and art competitions will test their all round abilities and will create a climate of further exchange of knowledge among students of different countries. Similarly, the students of various other countries expressed the view that Celesta-2012 is a powerful medium of encouraging the students to reveal their inherent talents and also develop  friendship and brotherhood on this global platform.
Convener of Celesta-2012 and Principal of CMS Aliganj (Campus I), Mrs Jyoti Kashyap said on this occasion that the main aim of Celesta International-2012 is to bring out the multi-sided talents of students  leading to their balanced growth and development and also to develop their human and spiritual qualities which are a part of holistic education. It will provide an opportunity for young artists and musicians to showcase their abilities, win recognition, gain confidence and reach the highest summits of success. Further, it will provide an insight into the unity in diversity that is an integral part of Indian culture as well as the culture of the world at large. Mrs Kashyap informed that students of Sri Lanka, Bangladesh, Nepal and various states of India will be testing their talents in various interesting contests viz  Dramatics, Art & Painting, Traditional Dance, Collage, Choreography and Orchestra and they will also showcase the rich culture and tradition of their respective countries. She expressed the hope that this olympiad will prove to be an effective medium in instilling good human values and musical traits in the students of India and abroad and enlighten the path of World Unity and World Peace.
Dr Jagdish Gandhi, Founder of CMS and renowned educationist said that the main objective of this Olympiad is to establish a society which has unity, peace, love, brotherhood, equality of religions, cooperation, absence of regional, national and racial boundaries. Unless these malpractices are removed from the world, the dream world of happiness cannot be established. Dr Gandhi further said that CMS Aliganj has taken a commendable step in organizing this International Cultural Olympiad and bringing various countries and cultures to compete on a global platform. This creates a feeling of unity in diversity. Dr. Gandhi said that CMS Aliganj I is imparting education in unity, love and peace to all students through this International Olympiad.
Chief Public Relations Officer of CMS, Mr Hari Om Sharma informed that the competitions of Celesta-2012 will begin tomorrow at 10.00 am and will conclude on 6th November with a grand prize distribution ceremony. Tomorrow’s competitions include Traditional Group Dance, Collage and Dramatics.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

Sahara India Pariwar honours Indian medal winners of London Olympics 2012

Posted on 01 November 2012 by admin

•    Pure gold medals of 3kg and 2kg were given to every Indian winning silver and bronze medal respectively in the London Olympics

saharaSahara India Pariwar, a major business conglomerate and the prime promoter & patron of sports in India, today honoured the Indian sportspersons who won medals in the recently held London Olympics, in a grand felicitation ceremony organised at Sahara Shaher, Lucknow. Prior to the commencement of the London Olympics, Sahara India Pariwar, in July this year, had announced to award medals of pure gold of 5 Kg, 3 Kg and 2 Kg to every Indian winning gold, silver and bronze medal respectively in the London Olympics 2012. In pursuance of the said announcement, a ceremony was organised to award medals to the Indian Olympic winners. The ceremony witnessed the awarding of a big 3 kg medal of pure gold to the sportsmen who won silver medal in London Olympics 2012, namely, Shri Vijay Kumar (Shooting) and Mr. Sushil Kumar (Wrestling), whereas 2 Kg medals of pure gold were awarded to the Indian sportspersons - Shri Gagan Narang (Shooting), Ms. Saina Nehwal (Badminton), Ms. Mary Kom (Boxing) and Shri Yogeshwar Dutt (Wrestling) for winning bronze medal in the London Olympics 2012. The awards were presented to the sportspersons by Shri Akhilesh Yadav, Hon’ble Chief Minister, Uttar Pradesh, amongst the presence of many dignitaries from across all walks of life.
A cultural programme was also held as a part of the ceremony which included some memorable performances by Shri Sonu Niigaam and Shri Shiamak Davar’s troupe.
Speaking on the occasion, Hon’ble Chief Minister of Uttar Pradesh, Shri Akhilesh Singh Yadav, said, “I would like to congratulate the sportspersons who have brought laurels to our nation on an international level. I would, first of all, like to thank Saharasri Ji for honoring these talented sportspersons by inviting them to Lucknow and adorning them with huge medals of Gold. I am feeling as happy as I used to feel while watching them on Television.”
Speaking on the occasion, ‘Saharasri’ Subrata Roy Sahara, Managing Worker & Chairman, Sahara India Pariwar, said, “I would, first of all, like to welcome all the 6 great sons and daughters of our great nation, from the depth of my heart. All these talented children of our nation have made us immensely proud. I have known them since long. They started their career in sports on their own and the only ones who stood by them then, were their family members. I felt that something needs to be done in this regard. So, Sahara has come-up with a new planning so as to increase the medal count in the next Olympics. As per this plan, we will be setting up a sports centre of international level at Aamby Valley City where many budding sportspersons will be given world class training. I would also request our friends from media to give more appreciation to these heroes and be even more instrumental in helping them to enhance their performance. I would also like to thank Hon’ble Chief Minister of Uttar Pradesh, Shri Akhilesh Singh Yadav for taking out time from his busy schedule and gracing this occasion.”
Shri Sushil Kumar said that earlier also he has received continuous support, appreciation and encouragement from Saharasri Ji. In the past, we have seen that no other organization has supported sports as Sahara has done. This time also, I am extremely overwhelmed by his gracious blessings. This fact was echoed all the other sportspersons present during the ceremony.
With the objective of developing sports in India and securing better prospects for India in terms of medals tally in the London Olympics, Sahara India Pariwar, adopted Indian Boxing, Wrestling, Archery, Shooting, Track & Field and Tennis, covering support of a total of 101 sportsmen in these 6 games who were potential medal winners. Apart from this, Sahara has also extended support to the Indian Volleyball by sponsoring the Men’s National Teams (Senior & Junior) for a span of 4 years till 2016.
Sahara is also the sponsor of Indian Cricket team and Indian Hockey teams (Men & Women National and Junior Hockey Teams), owner of the IPL Cricket team – ‘Pune Warriors India’ and ‘Sahara Force India’ – the only Indian Formula 1 Team.

ABOUT SAHARA INDIA PARIWAR
Sahara India Pariwar is a major business conglomerate in India with operations in multiple sectors, including financial services, life insurance, mutual funds, housing finance, infrastructure & housing, city development, print and television news media, entertainment channels, cinema production, consumer merchandise retail, healthcare, hospitality, manufacturing, sports, and information technology.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)


Advertise Here
Advertise Here

INFORMATION

  • Log in
  • Entries RSS
  • Comments RSS
-->





 Type in