Archive | टेलीविजन

मिस्ट्री हंटर्स इंडिया

Posted on 07 December 2012 by admin

himanshu-apoorva-2डिस्कवरी किड्स बच्चों के लिए अपनी पहली नई और रोमांचक प्रस्तुति पेश करने जा रहा है, इस रोमांचक अनुभव का नाम है मिस्ट्री हंटर्स इंडिया। मिस्ट्री हंटर्स इंडिया पेचीदा मिथकों के रहस्य का अनावरण करते हुए अन्य राज्यों के अलावा महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, केरल, राजस्थान और दिल्ली के छिपे हुए और अस्पष्ट रहस्यों के जवाब भी तलाशेगा।
मिस्ट्री हंटर्स इंडिया कार्यक्रम में प्रतिभावान किशोर और किशोरी हिमांशु और अपूर्वा पूरे देश की यात्रा करेंगे और उन दास्तानों का लेखा-जोखा लेंगे जो सदियों से लोगों को हैरत में डालते आए हैं। ये दोनों उत्सुक किशोर मध्यप्रदेश की विचित्र पेंटिंगों से जुड़े सच का खुलासा करेंगे, केरल के उन पिग्मी हाथियों के अस्तित्व की जड़ तक जाएंगे जिन्हें 200 साल से भी पहले विलुप्त मान लिया गया था, वे ऐसे ही अनेक दिलकश रहस्यों के साक्षी बनेंगे।
इस मिस्ट्री हंटर्स टीम की मदद करेंगे मंत्रा या डाउटिंग देव, वे मिस्ट्री हंटर्स लैब के एक ऐसे किरदार में हैं, जो वैज्ञानिक हैं और हमेशा संशय में रहते हैं। वे मजेदार प्रयोगों को अपने ही मजेदार तरीके से अंजाम देते हैं और रहस्यों को सुलझाने में मदद करते हैं। तीन लोगों का ये समूह दर्शकों को भारत के अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर उनके दर्शन करेगा और पुरातत्व से जुड़े चमत्कारों, श्रापग्रस्त शहरों, घने वनों तथा और भी अनेक ऐसी ही चीजों से जुड़ी वास्तविकताओं का खुलासा करेगा।
himanshu-apoorva-1राहुल जौहरी, सीनियर वाइस प्रैजिडैंट और जनरल मैनेजर - दक्षिण एशिया, डिस्कवरी नैटवक्र्स एशिया-पैसिफिक ने कहा, ‘बाल कार्यक्रम श्रेणी में डिस्कवरी किड्स एक बिल्कुल नई तरह की प्रस्तुति है जिसकी प्रशंसा इसके मजेदार, ज्ञानवान बनाने वाले और परिवर्तन लाने वाले इसके कार्यक्रमों के लिए की गई है। हमें भारत पर आधारित इसकी पहली श्रृंखला मिस्ट्री हंटर्स इंडिया, प्रस्तुत करते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है। इस श्रृंखला को प्रतिभावान किशोरों - अपूर्वा और हिमांशु ने पेश किया है, और यह ऐसी दिलचस्प कहानियों को प्रस्तुत करती है जो आम मिथकों और ऐसी घटनाओं की रोमांचक व्याख्याएं सामने लाती है जिनके बारे में पहले से जानकारी नहीं है।
अपूर्वा और हिमांशु वीडियो कैमरा और अपनी सहजवृत्ति के बल पर तथ्यों को इकट्ठा करते हैं, विशेषज्ञों से मिलते हैं और व्याख्याएं प्रस्तुत करते हैं।
इस श्रृंखला को प्रमोट करने के लिए डिस्कवरी किड्स ने दर्शकों के लिए मिस्ट्री हंटर्स इंडिया में फिल्म पर कैद किए गए रहस्यों पर आधारित एक रोमांचक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया है। बच्चे 56161 पर DISCOVERYKIDS<space>A/B/C टाइप करके
एस एम एस के जरिये अपने जवाब भेज सकते हैं, या वे www.dkids.co.in/contest पर लाॅग आॅन करके डिस्कवरी किड्स से रोमांचक पुरस्कार भी जीत सकते हैं।
मिस्ट्री हंटर्स इंडिया, अपार्टमैंट 11 फाॅर्मेट पर आधारित है और इसका निर्माण बी बी सी वल्र्डवाइड प्राॅडक्शन्स ने किया है।
मिस्ट्री हंटर्स इंडिया में जिन मिथकों की जांच पड़ताल की गई है, उनमें से कुछ हैंः
मिस्ट्री हंटर्स अहमदाबाद पहुंच कर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त स्तंभ जाते हैं ताकि पता लगा सकें कि झूलता मीनार हिलती क्यों है।
मिस्ट्री हंटर्स एक सपेरे से सांप पकड़ने और सांपों को अपने वश में करने की तरकीबें सीखते हैं।
अंजीर के अंदर छोटे-छोटे कीट होते हैं। तो क्या इसका ये मतलब हुआ कि जब हम अंजीर खाते हैं तो कीटों को भी खाते हैं?
चतुर्भुजनाथ नाला में अजीब सी पेंटिंगें और शिला आश्रय स्थल है, स्थानीय लोगों का मानना है कि इन्हें जंगल में रहने वाले महाकाय जीवों और राक्षसों ने बनाया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

डिस्कवरी किड्स के साथ बच्चों की एक अनोखी दुनिया का जायज़ा लेने के लिए हो जाइये तैयार

Posted on 08 August 2012 by admin

हिन्दी, अंग्रेज़ी और तमिल में 24 घंटे उपलब्ध

dsc_3527डिस्कवरी नैटवक्र्स एशिया-पैसिफि़क, बाल टेलीविजन श्रेणी में डिस्कवरी किड्स के जरिये भारत के 37 करोड़ बच्चों के लिए अपनी नई और अनोखी प्रस्तुति ला रहा है। डिस्कवरी इंडिया पोर्टफोलियो में ये आठवां चैनल है और यह 4 से 11 आयु वर्ग के बच्चों के लिए एक मजेदार, ज्ञानवर्द्धक और परिवर्तनकारी अनुभव उपलब्ध कराने का वादा करता है। डिस्कवरी किड्स हिन्दी, अंग्रेज़ी और तमिल में 24 घंटे उपलब्ध रहेगा।
इस चैनल का लक्ष्य है बच्चों की कल्पनाशीलता को जागृत करना। इस चैनल पर कई तरह के कार्यक्रम दिखाए जाएंगे, इनमें बेहद मशहूर अन्तर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों से लेकर भारतीय विषय-वस्तु वाली अनेक श्रृंखलाएं भी होंगी। चैनल, टी वी देखने से जुड़ा एक ऐसा अनुभव मुहैया कराएगा, जिसमें सब कुछ शामिल होगा और ये भारतीय बच्चों की विविध मांगों को पूरा करेगा। इन कार्यक्रमों में उच्चतम गुणवत्ता वाला एनिमेशन और विविध श्रेणियों में आकर्षक लाइव एक्शन श्रृंखलाएं शामिल होंगी, ये श्रेणियां हैंः एडवैंचर, पुराणशास्त्र, प्रकृति, इतिहास और विज्ञान।
राहुल जौहरी, सीनियर वाइस प्रैजि़डैंट और जनरल मैनेजर - दक्षिण एशिया, डिस्कवरी नैटवक्र्स एशिया-पैसिफि़क ने कहा, img_9115‘‘डिस्कवरी किड्स भारतीय बच्चों को अपनी प्राकृतिक उत्सुकता शांत करने का एक मनोरंजक तरीका उपलब्ध कराएगा और ये चैनल वादा करता है कि रोमांचक कार्यक्रमों के जरिये ये उनकी कल्पनाशीलता को जागृत करेगा। ये उनकी सामाजिक, समझ संबंधी, भावनात्मक और व्यक्तिगत महारतों के विकास के लिए पृष्ठभूमि मुहैया कराएगा। ये चैनल भारत में बच्चों के लिए मनोरंजन की एक लहर की शुरूआत करेगा - ये मनोरंजन उन्हें व्यस्त रखेगा और उनके माता-पिता को संतुष्ट’’।
ये चैनल सुबह, दोपहर और शाम को अलग-अलग तरह के कार्यक्रम दिखाएगा। इनमें ऐसे बच्चों के लिए भी कार्यक्रम है जो अभी स्कूल नहीं जाते, और उनके लिए भी जो किशोर उम्र के हैं। ऐसे कार्यक्रमों की कमी रही है जिनमें मनोरंजन और ज्ञान का मेल हो, इस कमी को पूरा करने के लिए डिस्कवरी किड्स एनैलाॅग और डी टी एच, दोनों ही प्लैटफाॅर्मों पर उपलब्ध रहेगा, इनमें डिश टी वी और वीडियोकाॅन डी टू एच शामिल है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
[email protected]
[email protected]

Comments (0)

एक खोज:भारत की

Posted on 11 January 2012 by admin

10स्वतंत्रता आन्दोलन १८५७-१९४७ के शहीदों के जीवित गुमनाम वंशजों की दास्ताँ,

“आन्दोलन:एक पुस्तक से” एक मुहीम है. प्रत्येक वर्ष एक पुस्तक के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम (१८५७-१९४७) में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के जीवित गुमनाम वंशजों को ढूंढ़कर उन्हें एक नई जिन्दगी देने का अनवरत प्रयास है. अबतक तीन वंशजों - तात्या टोपे के प्रपौत्र, बहादुर शाह ज़फ़र की पौत्रबधू और उधम सिंह के पौत्र - को नया जीवन देने में सफल रहा है. यह फिल्म उसी श्रृंखला की एक कड़ी है.

यह फिल्म मूलरूप से शहीदों और उनके वंशजों के प्रति सरकार और विशेषकर स्वतंत्र भारत के आवाम की अनवरत उदासीनता और उपेक्षा की भावना को उजागर करने की एक कोशिश है, साथ ही, भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय के. आर. नारायणन की बात को लोगों तक पहुँचाने का एक प्रयास भी. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा था कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद शहीदों और उनके वंशजों को जो “यथोचित” सम्मान मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल पाया. नारायणन स्वतंत्रता आन्दोलन के सभी शहीदों के परिवारों को “राष्ट्रीय परिवार” का दर्जा दिलाना चाहते थे, साथ ही, उनकी यह भी इक्षा थी कि स्वतंत्रता आन्दोलन के शहीदों और अंडमान जेल (कालापानी) की सजा भुगते क्रांतिकारियों के वंशजों को भी राज्य सभा में स्थान सम्मानित किया जाय. दुर्भाग्यवश, उनकी ये सभी इक्षाएं उनकी मृत्यु के साथ ही दफ़न हों गयी.

इस फिल्म को महज एक नवमी कक्षा का १४ साल का बालक आकाश झा ने बनाया है ताकि इतिहास के पन्नों पर शहीदों की गाथाएं धूमिल ना हों और बच्चे अपने पिता से पूछे की आजादी हमें कैसे मिली? किन-किन लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी? हमें उन्हें सम्मान देनी चाहिए नहीं तो भारत की स्वतंत्रता अधूरी मानी जाएगी .

(आप चाहें तो इस प्रयास का डी.वी.डी सिर्फ लागत मूल्य (@ २००/- रुपये) पर अपने बच्चों को भेंट कर सकते है ताकि वह जन सके उधम सिंह, राजगुरु, तात्याटोपे, बटुकेश्वर दत्त, हरिदामोदर चापेकर, सत्येन्द्रनाथ बोस, सुखदेव, खुदीराम बोस कौन थे और आज उनके वंशज जीवित हैं तो कहाँ हैं?

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

डाॅबर आँवला ने ‘असली आँवला स्टार की खोज लखनऊ से शुरू की

Posted on 07 January 2012 by admin

विजेता को ब्रांड एंबैस्डर रानी मुखर्जी के साथ एक विज्ञापन अभियान में मौका मिलेगा

डाॅबर के ‘असली आँवला स्टार’ की खोज शुरू हो गई है! लखनऊ से सैकड़ों लड़कियां आज फिनीक्स माल में डाॅबर आँवला के ताज को पाने के लिए एकत्रित हुईं हैं - शहर में सबसे अच्छे बालों को खोजने की यह एक अनोखी प्रतियोगिता है।
मिस  शंमा  सिददीकी                       को लखनऊ में शाम को हुए फाइनल में विजेता घोषित किया गया। अब विजेता को बाॅलीवुड सेलिब्रिटी व डाॅबर आँमला ब्रांड एम्बैस्डर रानी मुर्खजी के साथ एक विज्ञापन अभियान में विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता की शुरूआत लखनऊ में तीन दिन पहले हो गई थी जिसमें डाॅबल आँवला की टीम लखनऊ के कई काॅलेजों में प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए छात्राओं के बीच गई। टीम शहर के कई हाॅट स्पाॅट और बाजारों में इस प्रतियोगिता के बारे में जानकारी का प्रसार करने के लिए दौरा किया। कुल मिलाकर लखनऊ से 1000 से ज्यादा लड़कियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और इसे हाल के दिनों में लखनऊ के कुछ बड़े स्टाॅर हंट में से एक बना दिया।
प्रतियोगिता का फाइनल लखनऊ के फिनिक्स माल में हुआ जहां पर 12 बजे के बाद से सैंकड़ों प्रतियोगी एकत्रित हुए। बाल विशेषज्ञ ने उन्हें बालों की लंबाई, मजबूती व सुंदरता के आधार पर जज किया और 12 लड़कियों को आज 5 बजे के फाइनल राउण्ड के लिए चुना गया। लखनऊ के विख्यात ब्यूटी विशेषज्ञ और इनोवेटिव क्योर हेल्थ एण्ड ब्यूटी इंस्टीट्यूट की मालिक मिस अनुराधा गुप्ता व रेडियो मिर्ची के लोकप्रिय आरजे                      12 प्रतियोगियों में से विजेता का चुनाव करेेंगें।
लखनऊ में आज के फाइनल में डाॅबर असली आँवला स्टाॅर की खोज अभियान को भी चिन्हित किया। इस अभियान के तहत डाॅबर आँवलां की टीम प्रत्येक शहर की सबसे सुंदर बालों वाली लड़की की खोज करेगी और उसे डाॅबर असली आँवला स्टार के ताज से नवाजा जाएगा। टीम 13 शहरों में जाएगी जिसमें से 6 शहर - लखनऊ, नोएडा, गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी व इलाहाबाद यूपी के है।
इस अवसर पर बोलते हुए डाॅबर आँवला, डाॅबर इंडिया लिमिटेड के उत्पाद प्रबंधक श्री नियोजिता यादव ने कहा कि, ‘‘डाॅबर आँवला हेयर आॅयल को लखनऊ में इस प्रतियोगिता की मेजबानी करके गर्व महसूस हो रहा है। लखनऊ की सभी लड़कियों में इस तरह का जोश देखकर हम बेहद उत्साहित हैं। इस प्रतियोगिता के पीछे का विचार लखनऊ की महिलाओं को डाॅबर आँवला हेयर आॅयल के लबंे, मजबूत व सुंदर बालों के वादे का अनुभव कराना और साथ ही लड़कियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खूबसूरती दिखाने का मंच प्रदान करना रहा है।
प्रतिष्ठित ताज जीतकर उत्साहित लखनऊ की विजेता ने कहा कि, ‘‘वास्तव में लखनऊ का डाॅबर असली आँवला स्टार घोषित होना बेहद आकर्षक है। इस ताज को जीतना व अपनी पसंदीदा सिने स्टार रानी मुखर्जी के साथ एक विज्ञापन अभियान में आना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है। मैं बचपन से ही नियमित रूप से डाॅबर आँवला हेयर आॅयल का प्रयोग कर कर रही हूँ और मैं इसका शुक्रिया अदा करती हूँ जिससे मेरे बाल सुंदर व मजबूत बने और मुझे इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को जीतने में सहायता की।’’

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)


Advertise Here
Advertise Here

INFORMATION

  • Log in
  • Entries RSS
  • Comments RSS
-->





 Type in